Gold Price: सोने का गहना खरीदना हुआ महंगा, चांदी 1300 रुपये सस्ती
Gold Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के कारोबार उतार-चढ़ाव बना रहा. इस कारण पहले तेज गिरावट आई, लेकिन बाद में इसमें सुधार हुआ. सोने के कारोबारियों ने भारी स्टॉक बिकवाली और पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव का अनुमान लगाया है, जिसका असर सोने पर दिखाई दिया.
Gold Price Today: जौहरियों की ओर से मांग बढ़ जाने की वजह से सर्राफा बाजार में सोना करीब 250 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़कर महंगा हो गया. इसके साथ ही, चांदी की कीमतों में करीब 1300 रुपये प्रति किलो की दर से गिरावट दर्ज की गई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार 5 अगस्त 2024 को सोने की कीमत करीब 250 रुपये चढ़कर 72,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पहले शनिवार के कारोबार में सोना 72,550 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. इसके विपरीत सिक्का निर्माताओं और औद्योगिक इकाइयों के कमजोर उठाव की वजह से चांदी की कीमत में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई. इसकी कीमत 1,300 रुपये लुढ़ककर 84,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. शनिवार को चांदी 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
पश्चिम एशिया में तनाव से सोना हुआ मजबूत
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के कारोबार उतार-चढ़ाव बना रहा. इस कारण पहले तेज गिरावट आई, लेकिन बाद में इसमें सुधार हुआ. सोने के कारोबारियों ने भारी स्टॉक बिकवाली और पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव का अनुमान लगाया है, जिसका असर सोने पर दिखाई दिया और निवेशकों ने पैसा सुरक्षित रखने के लिए इसमें निवेश बढ़ा दिया. न्यूयॉर्क में चांदी भी गिरावट के साथ 27.47 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई.
वायदा बाजार में भी बढ़ी सोना की कीमत
मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों की ओर से सौदों की लिवाली किए जाने की वजह से वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 237 रुपये की तेजी के साथ 70,026 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अगस्त महीने में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 237 रुपये यानी 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 70,026 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 19,248 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रमुख न्यूयॉर्क में सोना 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,474.40 डॉलर प्रति औंस हो गया.
इसे भी पढ़ें: सट्टा किंग बनने की कोशिश किए तो सीधे जाएंगे जेल, भारी जुर्माना ऊपर से
चांदी की वायदा कीमत घटी
कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से अपने सौदा घटा दिए जाने की वजह से वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 654 रुपये की गिरावट के साथ 81,839 रुपये प्रति किग्रा रह गई. एमसीएक्स में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 654 रुपये यानी 0.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,839 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. इसमें 25,844 लॉट का कारोबार हुआ. न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.46 प्रतिशत की हानि के साथ 28.26 डॉलर प्रति औंस रह गई.
इसे भी पढ़ें: कौन है वो लड़की जो संभालेगी रतन टाटा की कुर्सी, सायरस मिस्त्री से क्या है नाता?