Gold price news : अधिकमास शुरू होने के पहले सस्ता हुआ सोना, पितृपक्ष के बाद कर सकते हैं खरीदारी
Gold Rate News Todays : पितृपक्ष के बाद अधिकमास शुरू होने के पहले ही सोना के भाव में गिरावट दर्ज की गयी है. अगर आप पितृपक्ष की वजह से सोना में निवेश करने से हिचक रहे हैं, तो कल यानी विश्वकर्मा पूजा के दिन से ही इसकी खरीदारी कर सकते हैं. दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 137 रुपये घटकर 53,030 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. हालांकि, मंगलवार को यह 53,167 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
Gold Rate News Todays : पितृपक्ष के बाद अधिकमास शुरू होने के पहले ही सोना के भाव में गिरावट दर्ज की गयी है. अगर आप पितृपक्ष की वजह से सोना में निवेश करने से हिचक रहे हैं, तो कल यानी विश्वकर्मा पूजा के दिन से ही इसकी खरीदारी कर सकते हैं. दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 137 रुपये घटकर 53,030 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. हालांकि, मंगलवार को यह 53,167 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
इसके साथ ही, चांदी भी 517 रुपये घटकर 70,553 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी. मंगलवार को चांदी की कीमत 71,070 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,967.7 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. चांदी 27.40 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर चल रही थी.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट के सोने की कीमत में 137 रुपये की गिरावट दर्ज की गयी. विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये की मजबूती से सोने में गिरावट का रुख रहा. बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे मजबूत होकर 73.52 (अस्थाई) रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया.
सोना के वायदा भाव में तेजी : हाजिर मांग में तेजी के बीच सटोरियों के नये सौदे करने से बुधवार को वायदा बाजार में सोना 153 रुपये बढ़कर 51,922 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अक्टूबर डिलीवरी का सोना 153 रुपये या 0.30 फीसदी बढ़कर 51,922 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 10,814 लॉट के लिए कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि सटोरियों के नये सौदों के कारण सोने की वायदा कीमतों में तेजी रही. इस बीच, न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 0.49 प्रतिशत बढ़कर 1,975.90 डॉलर प्रति औंस हो गयी.
वायदा बाजार में चांदी भी महंगी : हाजिर मांग में तेजी के बीच सटोरियों के नये सौदे करने से बुधवार को वायदा बाजार में चांदी का भाव 33 रुपये बढ़कर 69,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. एमसीएक्स में दिसंबर में आपूर्ति वाली चांदी का सौदा 33 रुपये यानी 0.05 फीसदी बढ़कर 69,000 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर रहा. इसमें 17,130 लॉट के लिये कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि सटोरियों के नये सौदे करने से चांदी की वायदा कीमतों में तेजी रही. न्यूयॉर्क में चांदी 0.59 फीसदी बढ़कर 27.63 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी.
Also Read: Gold Prices : फेडरल रिजर्व की घोषणा से पहले लगातार दूसरे दिन भी महंगा हुआ सोना, जानिए आज का ताजा भाव
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.