Gold Price : अक्षय तृतीया से पहले सोना ने रचा इतिहास, 60,000 के रिकॉर्ड को किया पार

भारत के सर्राफा बाजारों के संगठन इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की वेबसाइट के अनुसार, बुधवार को शुरुआती कारोबार में सोना 60,977 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला. इससे पहले, मंगलवार के कारोबारी सत्र में यह 59,715 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

By KumarVishwat Sen | April 5, 2023 3:37 PM

Gold Price : भारत के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोना की कीमत ने 60 हजार के मनोवैज्ञानिक लक्ष्य को पार एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. बुधवार को देश के सर्राफा बाजार में अपने सबसे उच्चतम स्तर को पार करते हुए 60,000 रुपये के मनोवैज्ञानिक लक्ष्य को पार करते हुए 61,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया. सोना का यह भाव सर्राफा बाजार का अधिकतम स्तर है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार की दोपहर तक सर्राफा बाजार में सोना 60,977 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था. सुबह कारोबार की शुरुआत होते ही सोना करीब 1,262 रुपये की बढ़त के साथ 60,977 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला. इससे पहले, मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोना करीब 59,715 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. हालांकि, बुधवार को चांदी के भाव में नरमी का रुख देखा गया.

क्या है आज का ताजा भाव

भारत के सर्राफा बाजारों के संगठन इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की वेबसाइट के अनुसार, बुधवार को शुरुआती कारोबार में सोना 60,977 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला. इससे पहले, मंगलवार के कारोबारी सत्र में यह 59,715 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, अगर चांदी की बात करें, तो बुधवार की सुबह चांदी 74,522 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर खुली. हालांकि, मंगलवार को 71,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

64 हजार के भाव को पार कर सकता है सोना

विशेषज्ञों के हवाले से मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, इस साल सोना का भाव 64,000 रुपये के स्तर को पार सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि पूरे साल सोना की कीमतों में तेजी का रुख जारी रह सकता है. अब देखने वाली बात यह है कि सोना अपने नए रिकॉर्ड को 2023 कि किस महीने में कायम करेगा.

Also Read: पटना में नकली सोना दिखाकर ठगी करने वाले गिरोह का हुआ खुलासा, पांच लोग गिरफ्तार, दो लोहे के टुकड़े बरामद

चांदी की चमक बढ़ी

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर चांदी के दाम 400 रुपये से ज्यादा उछलकर कारोबार कर रहे हैं. चांदी के रेट 412 रुपये या 0.55 फीसदी की मजबूती के साथ 75030 रुपये प्रति किलो पर इस समय दिखाई दे रहे हैं. आज इसने ऊपर की तरफ 75175 रुपये प्रति किलो और नीचे की तरफ 74905 रुपये का लो लेवल बनाया था. चांदी के ये दाम इसके मई वायदा के लिए हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version