वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड के नाराज होने का खतरा! गोल्ड गिफ्ट करना पड़ेगा महंगा
Gold Price: सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी आ गई है. वैलेनटाइन डे से पहले गोल्ड 86,070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. ऐसे में टुटपुंजिया आशिकों के गर्लफ्रेंड के नाराज होने का खतरा अधिक है, जिन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को गोल्ड ज्वैलरी गिफ्ट करने वादा कर दिया है. ऐसे में सलाह यह है कि आप 14 फरवरी से पहले सोना के सस्ता होने का इंतजार करें, आप कामयाब जरूर होंगे.
Gold Price: वैलेंटाइन डे पर अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को गोल्ड गिफ्ट करने की सोच रहे हैं, तो आपको अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी. गुरुवार को सोने की कीमतें 270 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 86,070 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं. कमजोर रुपये और वैश्विक बाजारों में तेजी के कारण सोने की कीमतों में यह उछाल देखने को मिला है. ऐसी स्थिति में अगर आपको सर्राफा बाजार की चाल के साथ-साथ कई प्रकार की हरकतों पर नजर बनाए रखनी होगी, तभी आप अपनी गर्लफ्रेंड को गोल्ड ज्वैलरी गिफ्ट कर सकेंगे, वरना आपकी गर्लफ्रेंड के नाराज होने का खतरा अधिक है.
सोने की कीमतों में बढ़ोतरी की मुख्य वजहें
- कमजोर रुपया: गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे गिरकर 87.57 के अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया.
- शेयर बाजार में गिरावट: निवेशकों की सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ती रुचि के कारण सोने की मांग बढ़ रही है.
- वैश्विक रुझान: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स सोना वायदा 12 डॉलर घटकर 2,881 डॉलर प्रति औंस रह गया.
- ज्वैलर्स की बढ़ी खरीदारी: लोकल ज्वैलर्स की बढ़ी खरीदारी भी सोने की कीमतों को ऊपर ले जा रही है.
चांदी की कीमत स्थिर, लेकिन निवेशकों की नजर सोने पर
जहां सोने की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं, चांदी की कीमतें 96,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर बनी रहीं.
सोने की कीमतों पर एक्सपर्ट की राय
एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष एवं शोध विश्लेषक जतीन त्रिवेदी का कहना है, “बाजार प्रतिभागी अब शुक्रवार को पेश होने वाली आरबीआई की मौद्रिक नीति और अमेरिकी गैर-कृषि पेरोल और बेरोजगारी दर के आंकड़ों पर नजर बनाए हुए हैं. रुपये की चाल और अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें भविष्य में इसकी दिशा तय करेंगी.”
वैलेनटाइन डे पर गिफ्ट करने वालों के लिए सलाह
- वैलेनटाइन डे पर गोल्ड ज्वैलरी गिफ्ट करने के बजाए गोल्ड में लॉन्ग-टर्म निवेश कर दें, आपके लिए अभी भी यह एक अच्छा मौका हो सकता है.
- टुटपुंजिया आशिक थोड़ी गिरावट का इंतजार कर सकते हैं, क्योंकि मौद्रिक नीति के बाद बाजार में हल्की हलचल आ सकती है.
- घाघ आशिक रुपये के मजबूत होने का इंतजार कर सकते हैं. रुपये की मजबूती अगर देखने को मिलती है, तो सोने की कीमतों में स्थिरता आ सकती है.
इसे भी पढ़ें: गलत खाते में चला गया ऑनलाइन यूपीआई पेमेंट तो वापस मिल जाएगा पैसा, जानें पाने का तरीका
सर्राफा बाजार की चाल पर नजर बनाए रखें
सोने की कीमतों में उछाल ने इस वैलेंटाइन पर गोल्ड गिफ्ट करना महंगा कर दिया है. रुपये में कमजोरी और वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता के कारण सोने के भाव आसमान छू रहे हैं. अगर आप सही मायने में अपनी गर्लफ्रेंड को गोल्ड गिफ्ट करने का प्लान बना ही चुके हैं, तो सर्राफा बाजार की चाल पर नजर रखना जरूरी होगा. वरना आपकी गर्लफ्रेंड के नाराज होने का खतरा अधिक है.
इसे भी पढ़ें: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम बंद, जानिए अब कैसे करें गोल्ड में निवेश
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.