Gold Price, Coronavirus in india: कोरोना महामारी से पूरी दुनिया त्रस्त है. भारत में इसके संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन अब 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. 20 अप्रैल से कुछ जरूरी क्षेत्रों में छूट देने का काम सरकार करेगी, जिससे अर्थव्यवस्था की थमी गाड़ी आगे की ओर बढ़ेगी. यदि लॉकडाउन के दौरान सोने-चांदी की कीमतों पर नजर डालें तो सोने की कीमत ने इस दौरान चार नये रिकॉर्ड अपने नाम किया है. सोने के वायदा कारोबार में आज गिरावट देखी जा रही है और ये 45,500 के कुछ ही ऊपर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी में आज अच्छी तेजी दिख रही है.आज का सोने का वायदा भाव देखें तो 5 जून 2020 के लिए सोना प्रति 10 ग्राम के भाव 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 45,560 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
Also Read: Indian Railways : फिलहाल 3 मई तक नहीं चलेंगी ट्रेनें, जानें कैसे कैंसिल होगा अबतक जिनका टिकट कटा
वैश्विक स्तर पर कमजोरी के रुख के बाद कारोबारियों ने अपने जमा सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में सोने का भाव 3.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,766 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून डिलिवरी के लिए सोना वायदा का भाव 1,492 रुपये या 3.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,766 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 17,032 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
Also Read: लॉकडाउन के बीच पड़ रहा सोने की खरीदारी का बड़ा त्योहार ‘अक्षय तृतीया’, जानिए आज क्या है दाम
इसी तरह अगस्त डिलिवरी के लिए सोने का भाव 1,519 रुपये या 3.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,930 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 2,233 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर हाजिर मांग के अनुरूप सोना वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज हुई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.74 प्रतिशत घटकर 1,718.90 डॉलर प्रति औंस रह गया.
जानकारों की मानें तो यदि आप सोने में निवेश करने की इच्छा रखते हैं तो बाजार में एक करेक्शन यानी गिरावट का इंतजार करें. सोने में मुनाफावसूली हावी हो तब सोने में खरीदारी करने में फायदा है. 50 हजार रुपये से ऊपर सोने की कीमतों में एक बार बिकवाली हावी होगी, क्योंकि भारत में घरेलू मांग को इस लॉकडाउन के कारण बड़ा झटका पहुंचने की उम्मीद है. यही नहीं अर्थव्यवस्था में जिस तरह नकदी का प्रवाह नजर आ रहा है इससे कुछ दिनों के बाद बाजार में वापसी होगी और सोने से निवेश अन्य विकल्पों में शिफ्ट हो जाएगा.
सबके मन में एक ही सवाल है कि आखिर लॉकडाउन के बाद क्या होगा ? सोने की कीमत घटेगी या फिर बढेगी…इस संबंध में जानकारों का कहना है कि जब सर्राफा बाजार खुलेगा तो निश्चित तौर पर आम आदमी को भी सोना इसी रेट के आसपास उपलब्ध होगा. हाजिर बाजार को भी भाव का संकेत वायदा बाजार से ही मिलता है. ऐसे में हाजिर बाजार में सोने के भाव वायदा बाजार के आस पास ही देखने को मिलेंगे. जिस दिन भी सर्राफा बाजार खुलेगा वहां भाव उस दिन वायदा बाजार में चल रहे भाव के आस पास ही नजर आने की उम्मीद है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.