Gold Price Today : दिवाली के पहले सोने की कीमत में फिर आई गिरावट, जानें आज का भाव

Gold Price Latest Updates, Karva Chauth 2020, diwali 2020, Dhanteras 2020: यदि आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस त्योहारी सीजन में यह खबर आपके लिए खास है. gold and silver rate fall again 29th october

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2020 2:22 PM
an image

Gold Price Today : करवाचौथ (Karva Chauth 2020) , धनतेरस (Dhanteras 2020) और दिवाली (Diwali 2020) से पहले सोना-चांदी खरीदने वालों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है. सप्ताह के चौथे दिन यानी आज सोना (Gold) 46 रुपये की गिरावट के साथ खुला जिसके बाद इसमें लगातार गिरावट का रुख नजर आ रहा है. MCX पर गुरुवार को (29th october) सोना 49 रुपये की गिरावट के साथ खुला और 4 दिसंबर की डिलिवरी वाला सोना सुबह साढ़े 11 बजे 84 रुपये के गिरावट के साथ 50411 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड करता दिख रहा था.

बुधवार की बात करें तो यह 50495 रुपये के भाव पर बंद हुआ था और आज 49 रुपये की गिरावट के साथ 50446 रुपये पर खुला जिसके बाद इसमें लगातार गिरावट नजर आती रही. शुरुआती कारोबार पर नजर डालें तो यह 50405 रुपये के न्यूनतम और 50488 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंचा.

फरवरी डिलिवरी वाला सोना भी 49 रुपये की गिरावट के साथ 50545 रुपये पर ट्रेड करता नजर आ रहा था.

Also Read: Price Hike! दिवाली में बिगड़ने वाला है खाने का स्वाद, प्याज के बाद अब सरसों तेल की कीमत में लग गई आग, रसोई गैस के दाम भी…

वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव : हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,915 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर माह में डिलीवरी वाले सोना अनुबंध की कीमत 46 रुपये यानी 0.09 प्रतिशत की हानि के साथ 50,915 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इस अनुबंध में 13,717 लॉट के लिये कारोबार किया गया. न्यूयार्क में सोना 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,908.10 डालर प्रति औंस रह गया.

दिवाली तक सोने की कीमत : 7 अगस्त 2020 की बात करें तो इस दिन सोने का सर्राफा बाजार में भाव 56200 के ऑल टाइम हाई पर नजर आ रहा था. सोने की कीमत कई चीजों पर निर्भर करती है. इसलिए यह सिर्फ कयास ही है कि सोना सस्ता हो सकता है. जानकारों की मानें तो मांग बढ़ने से मूल्य पर असर तो पड़ेगा, लेकिन कीमत में कोई बड़ी उछाल आने की संभावना नजर नहीं आ रही है. सोने की कीमत में अभी बड़ी तेजी के आसार नहीं दिख रहे है. अमेरिकी डॉलर में आई मजबूती के कारण अतराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में गिरावट जारी है. जानकारों ने अनुमान लगाया है कि दिवाली के आसपास सोने के भाव में हल्की तेजी नजर आ सकती है, ऐसा मांग में आई तेजी के कारण होगा. माना जा रहा है कि सोने की कीमत 52000-54000 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास दिवाली के दौरान रहेगा.

भाषा इनपुट के साथ

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version