Gold Price Updates : सोने के भाव में आई तेजी, जानें कितने बढ़े दाम, यह है प्रति दस ग्राम का नया भाव

Gold Price Latest Updates : लगातार गिरते सोने के दाम के बीच शुक्रवार का दिन पीली धातु (gold prices increase) के लिए अच्छी रही.

By Agency | October 11, 2020 6:08 AM

Gold Price Latest Updates : लगातार गिरते सोने के दाम (Gold Rate) के बीच शुक्रवार का दिन पीली धातु के लिए अच्छी रही. इस दिन सोने के दाम में कुछ बढ़ोतरी देखने को मिली. मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा बाजार में सोना शुक्रवार को 525 रुपये की तेजी के साथ 50,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. एमसीएक्स में दिसंबर महीने में डिलिवरी वाले सोना अनुबंध की कीमत 525 रुपये यानी 1.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 50,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 15,556 लॉट के लिये कारोबार हुआ.

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ताज लिवाली से सोना कीमतों में तेजी आई. न्यूयार्क में सोने का भाव 1.34 प्रतिशत बढ़कर 1,920.50 डॉलर प्रति औंस हो गया.

सोना, चांदी में तेजी: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी के रुख से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 236 रुपये की तेजी के साथ 51,558 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इससे पिछले दिन के कारोबार मे सोना 51,322 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 376 रुपये की तेजी के साथ 62,775 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई जो कीमत पिछले कारोबारी सत्र में 62,399 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी.

तपन पटेल ने कहा : एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी के कारण दिल्ली हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने में 236 रुपये की तेजी रही. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,910 डॉलर प्रति औंस और चांदी तेजी के साथ 24.27 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी. पटेल ने कहा कि अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज को लेकर अनिश्चितता तथा अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर बढ़ी चिंताओं से डॉलर के कमजोर होने के कारण सोना मजबूत हुआ है.

Also Read: Indian Railways/IRCTC News : आज से बदल रहा है रेलवे का यह नियम,त्योहार में टिकट कटाने से पहले जान लें यह जरूरी बात

इंदौर में सोना, चांदी के भाव में तेजी: स्थानीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 50 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव में 1000 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी हुई. हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 51450, नीचे में 51350 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी ऊंचे में 60650 एवं नीचे में 60100 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी. मूल्यवान धातुओं के औसत भाव (बिना जीएसटी) इस प्रकार रहे… सोना 51400 रुपये प्रति 10 ग्राम…चांदी 60600 रुपये प्रति किलोग्राम… चांदी सिक्का 725 रुपये प्रति नग….

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version