इस कोरोना काल में सोने की कीमत (Gold Rate) पर पूरी दुनिया की नजर है. कोरोना महामारी जैसे-जैसे पांव पसार रही थी, सोने की कीमत बढ़ती जा रही थीं. मार्च से अगस्त तक की बात करें तो इस दौरान सोने की कीमत में एकतरफा (Gold Price Updates ) बढ़त देखने को मिली हालांकि अब जैसे-जैसे कोरोना वैक्सीन की खबरें आ रही हैं, सोने की कीमत में कमी नजर आ रही है. सोमवार को भले ही भारतीय शेयर बाजार बंद थे, लेकिन ग्लोबल मार्केट में सोमवार को सोने की कीमत में चार साल में सबसे बड़ी मासिक गिरावट दर्ज की गई. सोने की कीमत में गिरावट से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
कोरोना वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर : आपको बता दें कि दुनियाभर में कई कंपनियां कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में लगी हुई हैं. कई कंपनियां तो इस काम को पूरा करने के करीब हैं यानी वे अंतिम स्टेज पर हैं. यदि सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही वैक्सीन लोगों को राहत देगी. हालांकि अभी तक कोई तारीख तय नहीं की गई है. गौर हो कि भारत में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वैक्सीन के हर अपडेट पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.
नवंबर 2016 के बाद सबसे बड़ी मासिक गिरावट : वैक्सीन की खबर से इकोनॉमी में रिकवरी की उम्मीद लोग लगा रहे हैं जिससे सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. सोमवार को यानी 30 नवंबर को स्पॉट गोल्ड की कीमत 1.2 फीसदी की गिरावट के साथ 17.66.26 डॉलर प्रति औंस रह गई. नवंबर में अब तक सोने की कीमत में करीब 6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. पुराने रिकार्ड पर नजर डालें तो यह नवंबर 2016 के बाद सबसे बड़ी मासिक गिरावट है.
चांदी की कीमत : इधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में 30 नवंबर को चांदी की कीमतों में भी 3.2 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई. चांदी की कीमत 21.96 डॉलर प्रति औंस पहुंच चुकी है. पुराने रिकार्ड पर नजर डालें तो पिछले 4 साल में नवंबर गोल्ड के लिए सबसे खराब महीना साबित होता नजर आया. जानकारों की मानें तो कोरोना संकट के कारण लोग सोने में निवेश की ओर आकर्षित थे, जबकि कोरोना वैक्सीन की खबर से लोग अब बिकवाली कर रहे हैं. यदि आपको याद हो तो सोने ने अपना पिछला उच्चस्तर अगस्त के पहले हफ्ते में छूने का काम किया था. सोने का भाव 7 अगस्त को 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था.
दिल्ली सर्राफा बाजार की बात : कमजोर वैश्विक रुख के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 142 रुपये की गिरावट के साथ 47,483 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इससे पूर्व के कारोबारी सत्र में भाव 47,625 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं चांदी कीमत भी 701 रुपये फिसलकर 57,808 रुपये प्रति किलो रह गयी. पिछले सत्र में इसका बंद भाव 58,509 रुपये प्रति किलो था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,781.50 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 22.29 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही.
जानकारों की भी सुनें : बाजार के जानकारों की मानें तो ग्लोबल इकोनॉमी में सुधार के साथ-साथ अमेरिका और चीन के बीच तनाव कम होने से निवेशक सोने को छोड़कर शेयर का रुख कर रहे हैं. इतना ही नहीं, निकट भविष्य में सोने की कीमतों में भारी उछाल की संभावना नजर नहीं आ रही है. डॉलर पर दबाव नजर आ रहा है. कोरोना वैक्सीन की खबर से डॉलर दो साल के निचले स्तर पर पहुंच चुका है.
Posted By : Amitabh Kumar
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.