Gold Price latest updates : नवरात्र शुरू होने के पहले से ही सोना के भाव में नरमी आने लगी है. कमजोर ग्लोबल ट्रेंड के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 133 रुपये की गिरावट के साथ 51,989 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. तीन दिनों की तेजी के बाद यह गिरावट आई है. इससे पहले के कारोबारी सत्र में सोना 52,122 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी 875 रुपये गिर कर 63,860 रुपये प्रति किलोग्राम पर टिकी. पिछले दिन बंद भाव 64,735 रुपये था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना नरम : अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,919 डॉलर प्रति औंस पर नरम था और चांदी 24.89 डॉलर प्रति औंस पर लगभग पिछले स्तर पर बनी हुई थी. एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर में सुधार और अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद में शेयर बाजार की मजबूती से सोने पर दबाव बना रहा.
वायदा कीमतों में भी गिरावट : कमजोर हाजिर बाजार की मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की, जिससे वायदा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 0.27 फीसदी मजबूत होकर 50,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में दिसंबर का सोना वायदा भाव 137 रुपये यानी 0.27 फीसदी बढ़कर 50,970 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इस अनुबंध में 15,294 लॉट के लिए कारोबार किया गया. न्यू यॉर्क में सोना 0.20 फीसदी घटकर 1,925 डॉलर प्रति औंस रह गया.
रत्न-आभूषण के निर्यात में वृद्धि दर्ज : सितंबर में रत्न-आभूषण के निर्यात में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. सितंबर में रत्न-आभूषण के निर्यात में करीब 27 फीसदी गिरावट आई, जबकि अगस्त में इनके निर्यात में 41 फीसदी गिरावट दर्ज की गई थी. सितंबर में रत्न-आभूषण का निर्यात 27 फीसदी गिरकर 2.4 अरब डॉलर का रहा. अप्रैल-सितंबर में सोने के आभूषणों का निर्यात 43 फीसदी गिरा. अप्रैल-सितंबर में सोना के आभूषणों का निर्यात 8.5 अरब डॉलर रहा है. अप्रैल-सितंबर में चांदी के आभूषणों का निर्यात 92 फीसदी बढ़ा है.
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.