Gold Price Today : सोना खरीदने का है अच्छा मौका, घर में है शादी तो जानें ये बात

Gold Price Latest Updates : यदि आपके घर में शादी है या इस शादी के सीजन में आप अपनों को सोना (gold price today) उपहार में देना चाहते हैं तो यह खबर अपके लिए ही है. shadi,sone ka bhaw,gold rate latest updates

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2020 2:04 PM

Gold Price Latest Updates : यदि आपके घर में शादी है या इस शादी के सीजन में आप अपनों को सोना (gold price today) उपहार में देना चाहते हैं तो यह खबर अपके लिए ही है. जी हां…अगर आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए ये अच्छा मौका हो सकता है. दरअसल सोना अपने रिकॉर्ड स्तर से 7300 रुपये सस्ता हो गया है.

पिछले हफ्ते सोने में कुछ तेजी नजर आई लेकिन अभी भी सोने में निवेश करना फायदे का सौदा ही साबित होगा. सोने के दाम (gold rate) में सोमवार (7-12-2020) को तेजी देखी जा रही है. सुबह करीब 10.00 बजे सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर लगभग 108.00 रुपये की तेजी के साथ 49280.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया जबकि चांदी 80.00 रुपये की कमजोरी के साथ 63733.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करता दिखा.

Also Read: Online Driving Licence : ऐसे घर बैठे बनवाएं ड्राइविंग लाइसेंस, जानें किन दस्तावेजों की जरूरत होगी

सोने में निवेश को लेकर जानें ये : पीली धातु (gold) की कीमतें पिछले सप्ताह करीब 1200 रुपये बढ़ी. हालांकि, सोने की कीमत अभी भी 50 हजार रुपये से नीचे(opportunity to invest in gold) ही है. यदि सोने को उसके उच्चतम स्तर (highest level) से देखा जाए तो यह करीब 7300 रुपये सस्ता अभी भी है. इसका मतलब यह है कि भले ही सोने के दाम में तेजी नजर आई हो, लेकिन अभी भी सोना खरीदने का सुनहरा मौका (opportunity to buy gold) आपके पास है.

Also Read: IRCTC/Indian Railways Latest Updates : क्या रेलवे में यात्रा के दौरान आप भी करते हैं ये लापरवाही ? हो जाएं सावधान नहीं तो…

इस वजह से कम हुए दाम: सोने की कीमत पिछले कुछ दिनों में कम होती नजर आई. इसका कारण कोरोना वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) है जिसने बाजार की उम्मीद बढ़ा दी हैं. वैक्सीन की उम्मीदों से ही इकोनॉमी (Economic growth) में भी सुधार के संकेत नजर आने लगे हैं. इसी वजह से दुनियाभर के बाजारों (Stock Markets) में रौनकलौटती दिख रही है.सोने की चाल (Gold price) उल्टी हो चुकी है. सोने से निवेशक का मन ऊब रहा है जिसके कारण भाव में गिरावट आ रही है.

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version