Gold Price : सर्राफा बाजार में दूसरे दिन भी सोने की चमक बरकरार, जानें कितना चढ़ा भाव …
Gold Price : रुपये की विनिमय दर में तीव्र गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 31 रुपये की बढ़त के साथ 40,718 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
कोरोना वायरस का खौफ पूरी दुनिया में साफ नजर आ रहा है. दुनिया सहित भारतीय बाजार में डर का माहौल बन चुका है जिसके कारण अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ रहा है और भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इस बीच, भारतीय अर्थव्यवस्था से कुछ अच्छी खबरें भी सामने आयीं हैं, जो आम जनता को राहत देने वाली है. दरअसल,सोने-चांदी की आसमान छूती कीमत में हाल के दिनों में बड़ी गिरावट दर्ज की गयी, लेकिन बीते दो सत्रों में इसमें सुधार नजर आया और इसने अपनी चमक फिर एक बार हासिल की.
रुपये की विनिमय दर में तीव्र गिरावट के बीच राषट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सोने का भाव 31 रुपये की बढ़त के साथ 40,718 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, बुधवार को यह 40,687 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी 190 रुपये टूटकर 35,444 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गयी. बुधवार को यह 35,634 रुपये किलो पर बंद हुई थी.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिषठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहाकि दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 31 रुपये मजबूत हुआ. इसका कारण रुपये की विनिमय दर में तीव्र गिरावट तथा अंतराषट्रीय बाजार में सोने के दाम में स्थिरता है. अंतराषट्रीय बाजार में सोना तथा चांदी दोनों 1,482 रुपये प्रति औंस तथा 11.97 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा.
बुधवार को 311 रुपये चढ़कर 40 हजार के पार पहुंचा गया था सोना
ऊंची लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना बुधवार को 311 रुपये चढ़ गया. रुपये में गिरावट ने इसमें और मदद की और यह 40,241 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. मंगलवार को सोना भाव 39,930 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि चांदी भाव 468 रुपये गिरकर 35,948 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. मंगलवार को यह 36,416 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था.
छह दिन में इतना टूटा सोना
कोरोना वायरस के असर से बुलियन यानी सर्राफा बाजार भी अछूता नहीं रहा. कोरोना के असर से सोने के भाव में बड़ी गिरावट दर्ज की गयी है. सर्राफा बाजार में एक मार्च से 17 मार्च के बीच की बात करें तो इस दौरान सोना लगभग छह हजार रुपये प्रति तोला सस्ता हो गया है. 1 मार्च, 2020 को सोने का भाव एमसीएक्स पर 44,960 रुपये प्रति दस ग्राम नजर आ रहा था जो 17 मार्च को टूटकर 38,700 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच चुका है. यदि आप गौर करें तो इतने दिनों में सोने में करीब 13 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी. वहीं, रुपये में यह 6000 रुपये से अधिक टूटी है.
क्या कहते हैं जानकार
जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में सोने के भाव में और गिरावट नजर आ सकती है. सोना के एक बार फिर से गिरकर 36,000 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंचने की उम्मीद है. जानकारों ने छोटे निवेशकों को अभी सोने से दूरी बनाकर रखने की सलाह दी है. मंगलवार की बात करें तो इस दिन दिल्ली में सोने का भाव 80 रुपये टूटकर 39,719 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव घटकर 1,483 प्रति औंस रह गया.
इसे भी पढ़ें : Gold Rate: रुपये में गिरावट से सर्राफा बाजार में आयी तेजी, जानें 18 मार्च को किस शहर में कितनी रही कीमत
आम लोग ले रहे हैं लाभ
यदि आप सोना में निवेश करने के इच्छुक हैं या फिर शादी-ब्याह के लिए खरीदारी करना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए उपयुक्त है. आप आजकल में खरीदारी करना चाहते हैं, तो आपको तत्काल कम से कम पांच हजार रुपये का फायदा होगा. यदि आप अभी सोना खरीदकर रख लेते हैं तो इसका लाभ आपको भविष्य में होगा. खासकर मध्यम आयवर्ग के परिवार के लिए यह समय उपयुक्त है.
इसे भी पढ़ें : GOLD PRICE : 6 दिन में 7431 रुपये गिरा सोना, गिरावट से डरें नहीं, निवेश करें, मिलेगा Bumper Return
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.