Gold Price: सोने की कीमत में तेजी का दौर जारी है. वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत के साथ ही, सोने की कीमत में रिकॉर्ड रैली देखने को मिल रही है. आज भी सोना एक नये रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. लाइफटाइम हाई पर पहुंचने के बाद, सोने की कीमत 70 हजार के करीब पहुंच गयी है. आज सुबह, MCX पर 5 अप्रैल को डिलीवर होने वाले दस ग्राम सोने की कीमत 533 रुपये बढ़कर 69,683 रुपये पर पहुंच गया है. जून में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 487 रुपये बढ़कर 69,415 रुपये हो गयी है. जानकार बताते हैं कि अभी ग्लोबल आर्थिक परिदृश्यों को देखते हुए सोने और चांदी की कीमतों में कटौती देखने को नहीं मिलेगी. साथ ही, अमेरिकी बाजार में बॉड यील्ड का असर भी सोने की कीमतों पर देखने को मिल रहा है.
मजबूत हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली किये जाने से वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 337 रुपये की तेजी के साथ 68,668 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 337 रुपये यानी 0.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 68,668 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 23,606 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.78 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,274.60 डॉलर प्रति औंस हो गया.
Also Read: टाटा ग्रुप की विस्तारा एयरलाइन की बढ़ी परेशानी, 15 पायलटों ने दिया इस्तीफा
एक दिन पहले भी सोने ने बनाया था रिकॉर्ड
बता दें कि इससे पहले सोमवार और मंगलवार को भी सोने के भाव ने तेजी का रिकॉर्ड बनाया था. कल MCX पर पांच अप्रैल को डिलिवर होने वाले सोने की कीमत 0.45 प्रतिशत यानी 305 रुपये प्रति दस ग्राम चढ़कर 68,594 रुपये हो गया है. जबकि, पांच जून को डिलिवर होने वाले दस ग्राम सोने की कीमत 0.67 प्रतिशत यानी 456 रुपये की तेजी के साथ 68,787 रुपये पर पहुंच गयी है.
चांदी भी चमका
सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी तेजी का दौर देखने को मिल रहा है. MCX पर चांदी की कीमत एक प्रतिशत की तेजी आयी है. मई में मैच्योर होने वाले चांदी की कीमत 926 रुपये बढ़कर 77,962 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.