Gold price : सोने के दाम बुलियन मार्केट में 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब कारोबार करता नजर आ रहा है. निवेशक सुरक्षित इनवेस्टमेंट (Safe investment) के तौर पर लगातार सोने में पैसा लगाते दिख रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय कीमतों में उछाल आने के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 119 रुपये महंगा होकर 49,306 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. सोमवार को सोना 49,187 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी भी 1,408 रुपये महंगी होकर 49,483 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी. सोमवार के कारोबारी सत्र में यह 48,075 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना सुधर कर 1,773 डॉलर प्रति औंस और चांदी 17.86 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच निवेशकों के सुरक्षित विकल्प को तलाशने के कारण मंगलवार को सोने में तेजी जारी रही. बाजार के जानकारों की मानें तो अमेरिका में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या और शेयर बाजार में गिरावट के कारण आने वाले दिनों में सोने में निवेश और बढ़ने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि 2020 के अंत तक सोने के दाम 55000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जाने की संभावना है.
जानकारों की मानें तो सोने के दामों में इस लिए का कारण कोरोना वायरस के चलते शेयर बाजार में गिरावट है. बड़े इनवेस्टर (investor) अपना ज्यादा से ज्यादा पैसा सोने में लगाने का काम कर रहे हैं. कोरोना वायरस महामारी के (Corona virus epidemic) कारण पूरी दुनिया त्रस्त है और अर्थव्यवस्थाएं गोते खा रहीं हैं. अमेरिका सहित कई देश बाजार में पैसे की कमी न हो इसके लिए नोट छापने का काम कर रहे हैं जिसका असर भी सोने की कीमतों पर दिखाई दे रहा है.
वर्तमान समय की बात करें तो सोना लगभग 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है. लेकिन यदि जल्द ही कोरोना वायरस पर लगाम नहीं लगता तो इसका असर सोने पर पड़ेगा. जानकारों की मानें तो सोने के दाम 2020 के अंत तक 55000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जाने की उम्मीद है.
Posted By : Amitabh Kumar
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.