Loading election data...

Gold Price Today : अक्षय तृतीया से 771 रुपये बढ़कर 46,065 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया सोना

वायदा बाजार में सटोरियों की लिवाली की वजह से सोमवार को अक्षय तृतीया के पहले सोना 771 रुपये बढ़कर 46,065 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.

By KumarVishwat Sen | April 13, 2020 4:49 PM

नयी दिल्ली : वायदा बाजार में सटोरियों की लिवाली की वजह से सोमवार को अक्षय तृतीया के पहले सोना 771 रुपये बढ़कर 46,065 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. हालांकि, सर्राफा बाजार में बीते दिनों सोना-चांदी की कीमतों में चल रही गिरावट के दौरान बाजार के विशेषज्ञों का यह कहना था कि 26 अप्रैल को होने वाले अक्षय तृतीया के दौरान सोने-चांदी की कीमतों में मजबूती आने की उम्मीद है, लेकिन बीते गुरुवार से ही बाजार में सोने के भाव में तेजी का रुख बरकरार है. बीते शुक्रवार यानी 10 अप्रैल को गुड फ्राइडे की वजह से वायदा बाजार बंद था.

Also Read: Coronavirus Lockdown : गोल्ड प्राइस में जबरदस्त उछाल आने की संभावना, अक्षय तृतीया को ज्वेलरी बाजार में दिखेगी रौनक

वायदा बाजार में सोमवार को सोने की मांग में तेजी के चलते सटोरियों ने ताजा सौदे किये, जिसके चलते पीली धातु का भाव 771 रुपये बढ़कर 46,065 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून के लिए सोने का सौदा 771 रुपये या 1.7 फीसदी बढ़कर 46,065 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 17,577 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

इसी तरह, अगस्त डिलीवरी के लिए सोने का भाव 737 रुपये या 1.62 फीसदी की तेजी के साथ 46,223 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 1,986 लॉट के लिए कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर मांग के कारण सोने की कीमतों में तेजी आयी. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.61 फीसदी घटकर 1,742.10 डॉलर प्रति औंस रह गया.

गौरतलब है कि इस साल 26 अप्रैल को अक्षय तृतीया की पर्व मनाया जाएगा. हर साल वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया या आखा तीज मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन जो भी शुभ कार्य किए जाते हैं, उनका भविष्य में अच्छा शुभफल मिलता है. इसी वजह से इसे अक्षय तृतीया कहा जाता है. यूं तो साल में सभी महीनों के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि शुभ कही जाती है, लेकिन वैशाख की तृतीया तिथि स्वयंसिद्ध मुहूर्तों में अति शुभ तिथि कही गयी है. मान्यता यह है कि अक्षय तृतीया पर भारत में जोरदार तरीके से सोने-चांदी के आभूषणों की खरीदारी की जाती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version