Gold price rise today : अधिकमास में चढ़ी सोने की कीमत, जानिए भारत के सर्राफा बाजार में कितना रहा आज का ताजा भाव
Gold price rise today : डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट और अंतरराष्ट्रीय बाजार के भाव में तेजी के अनुरूप भारतीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 663 रुपये की तेजी के साथ 51,367 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. पिछले कारोबारी दिन सोने का बंद भाव 50,704 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था. वहीं, चांदी का भाव भी 1,321 रुपये की तेजी के साथ 61,919 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुआ, जो सोमवार को 60,598 रुपये प्रति किलो रहा था.
Gold price rise today : डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट और अंतरराष्ट्रीय बाजार के भाव में तेजी के अनुरूप भारतीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 663 रुपये की तेजी के साथ 51,367 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. पिछले कारोबारी दिन सोने का बंद भाव 50,704 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था. वहीं, चांदी का भाव भी 1,321 रुपये की तेजी के साथ 61,919 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुआ, जो सोमवार को 60,598 रुपये प्रति किलो रहा था.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस बाजार) तपन पटेल ने कहा कि रुपये के कमजोर होने और अंतरराष्ट्रीय कीमतों में लाभ दर्ज होने के साथ दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 663 रुपये चढ़ गया. अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे कमजोर होकर 73.86 प्रति डॉलर (प्रारंभिक आंकड़े) पर बंद हुआ.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चमका सोना : पटेल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,882 डालर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी का भाव 23.56 डालर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहा. उन्होंने कहा कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच होने वाली चुनावी बहस के पहले सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई.
वायदा बाजार में भी सोना के भाव में तेजी : मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे वायदा बाजार में सोना मंगलवार को 187 रुपये की तेजी के साथ 50,320 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. एमसीएक्स में अक्टूबर महीने में डिलिवरी वाले सोना अनुबंध की कीमत 187 रुपये यानी 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 50,320 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 336 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. न्यूयार्क में सोने का भाव 0.20 फीसदी बढ़कर 1,886 डॉलर प्रति औंस हो गया.
वायदा कारोबार में उछल गयी चांदी : मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया, जिससे वायदा बाजार में चांदी की कीमत मंगलवार को 330 रुपये की तेजी के साथ 60,726 रुपये किलो रह गयी. एमसीएक्स में दिसंबर महीने की डिलीवरी के लिए चांदी 330 रुपये यानी 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 60,726 रुपये किलो हो गयी. इसमें 16,371 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों की ताजा लिवाली से मुख्य रूप से चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई. न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.62 फीसदी की तेजी के साथ 23.75 डॉलर प्रति औंस बोली जा रही थी.
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.