26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold ने पकड़ी 120 की स्पीड, 900 रुपये चढ़कर खनकने लगी चांदी

Gold Price Todays: अमेरिकी प्रतिभागियों के जूनटीन्थ की छुट्टियों से वापस लौटने पर सोने की कीमतें सकारात्मक रहीं, क्योंकि खरीदारी की भावना थी. यह कमजोर खुदरा बिक्री के आंकड़ों और कम मुद्रास्फीति के आंकड़ों से प्रेरित थी.

Gold Price Todays: वैश्विक बाजारों की मजबूती से बहुमूल्य पीली धातु सोना दिल्ली के सर्राफा बाजार में 120 रुपये प्रति 10 ग्राम तेज होकर 72,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. बुधवार के कारोबारी सत्र में सोना मजबूत होकर 72,430 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके साथ ही, चांदी की कीमत भी 900 रुपये की तेजी के साथ 92,300 रुपये प्रति किलो हो गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 91,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

24 कैरेट Gold में 120 रुपये की तेजी

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट वाला हाजिर सोना की कीमतें 72,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहीं. यह पिछले बंद भाव से 120 रुपये अधिक है. अंतरराष्ट्रीय जिंस बाजार कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,332 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से पांच डॉलर अधिक है. इसके अलावा, चांदी 30.15 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई। पिछले सत्र में यह 29.40 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी.

क्या कहते हैं विशेषज्ञ

एलकेपी सिक्योरिटीज में उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक-जिंस और मुद्रा जतिन त्रिवेदी ने कहा कि अमेरिकी प्रतिभागियों के जूनटीन्थ की छुट्टियों से वापस लौटने पर सोने की कीमतें सकारात्मक रहीं, क्योंकि खरीदारी की भावना थी. यह कमजोर खुदरा बिक्री के आंकड़ों और कम मुद्रास्फीति के आंकड़ों से प्रेरित थी. उन्होंने कहा कि सितंबर में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें बढ़ रही हैं. अगर कोई अमेरिकी फेडरल रिजर्व सदस्य सितंबर से आगे देरी का संकेत देता है, तो सोने में मुनाफावसूली की संभावना है.

Gold की वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों की ओर से ताजा सौदों की लिवाली किए जाने से वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 393 रुपये की तेजी के साथ 72,125 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अगस्त माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 393 रुपये यानी 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 72,125 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 14,727 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,353.40 डॉलर प्रति औंस हो गया.

और पढ़ें: 14 खरीफ फसलों की एमएसपी बढ़ने से अन्नदाताओं की बढ़ेगी आदमनी, कितना होगा फायदा? देखें लिस्ट

चांदी वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से अपने सौदों का आकार बढ़ाने से सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 1,400 रुपये की तेजी के साथ 90,875 रुपये प्रति किग्रा हो गया. एमसीएक्स में चांदी के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1,400 रुपये यानी 1.56 फीसदी की तेजी के साथ 90,875 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 18,681 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में मजबूती के रुख के कारण कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 2.85 प्रतिशत की तेजी के साथ 30.68 डॉलर प्रति औंस हो गई.

और पढ़ें: आरबीआई ने इस बैंक का लाइसेंस किया रद्द, कहीं आप भी तो नहीं हैं इसके कस्टमर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें