Gold Price: रुपया हुआ कमजोर तो 700 रुपये चढ़ गया सोना, चांदी 1,300 रुपये मजबूत

Gold Price: विदेशी बाजारों में मजबूत रुख और घरेलू मांग बढ़ने से सोना-चांदी कीमतों में तेजी आई. मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पांच पैसे गिरकर 85.73 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ, क्योंकि कच्चे तेल की ऊंची कीमतों और विदेशी कोषों की निकासी ने रुपये पर दबाव जारी रखा.

By KumarVishwat Sen | January 8, 2025 9:06 AM

Gold Price: आभूषण तथा फुटकर विक्रेताओं की लिवाली तथा रुपये के मूल्य में गिरावट आने के कारण दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 700 रुपये मजबूत होकर 79,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. सोमवार को सोने की कीमत 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. चांदी की कीमत भी 1,300 रुपये के उछाल के साथ 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. सोमवार को चांदी 90,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत सोमवार के 78,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के पिछले बंद भाव के मुकाबले 700 रुपये बढ़कर 79,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना 0.28% उछला

कारोबारियों ने कहा कि विदेशी बाजारों में मजबूत रुख और घरेलू मांग बढ़ने से सोना-चांदी कीमतों में तेजी आई. मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पांच पैसे गिरकर 85.73 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ, क्योंकि कच्चे तेल की ऊंची कीमतों और विदेशी कोषों की निकासी ने रुपये पर दबाव जारी रखा. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स सोना वायदा 0.28% बढ़कर 2,654.90 डॉलर प्रति औंस हो गया. एशियाई कारोबारी घंटों में कॉमेक्स चांदी वायदा 0.73% बढ़कर 30.81 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.

सोना की वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों की लिवाली करने से वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 108 रुपये की तेजी के साथ 77,266 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीई) में फरवरी महीने में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 108 रुपये यानी 0.14% की तेजी के साथ 77,266 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 11,986 लॉट का कारोबार हुआ.

इसे भी पढ़ें: आधे भारत के लोगों को एसआईपी के प्रकारों की नहीं है जानकारी, 1 में ही भिड़े रहते हैं लोग

चांदी की वायदा कीमत बढ़ी

कारोबारियों के दांव बढ़ाने से वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमतें 256 रुपये चढ़कर 90,810 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं. एमसीई में मार्च में आपूर्ति वाले चांदी के अनुबंध का भाव 256 रुपये यानी 0.28% चढ़कर 90,810 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें कुल 28,164 लॉट का कारोबार हुआ.

इसे भी पढ़ें: SIP: एचडीएफसी के इस फंड को आधा भारत नहीं जानता, वर्ना 1000 देकर बन जाता 2 करोड़ का मालिक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version