Gold Price Today 15th January 2021 : सोने-चांदी की कीमत में आज तेजी देखी गयी है, सर्राफा बाजार में आज प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 213 रुपये बढ़कर 49224 रुपये हो गया. जबकी दूसरी महंगी धातु चांदी की कीमत 584 रुपये चढ़ी और यह 65388 रुपये प्रति किलो पर खुली.
जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 45089 रुपये, 23 कैरेट गोल्ड की 49027 रुपये और 18 कैरेट की 36908 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. यह रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी किया गया है.
हालांकि इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की रेट पूरे देश में मान्य होती है, लेकिन रेट में ज्यादा अंतर हो तो आप इस रेट से उसे चेक कर सकते हैं और दुकानदार को ताकीद कर सकते हैं.
आप चाहें तो सोने की खरीद के लिए उस समय का इंतजार कर सकते हैं जब इसकी कीमत कम होती है. इसके लिए आप गोल्ड रेट को चेक करते रहें और उसके बाद ही खरीदारी करें.
कल सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गयी थी. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव में 369 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आयी, जबकि चांदी की कीमत में 390 रुपये की गिरावट दर्ज की गयी. पिछली बार दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 48,757 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 64,924 रुपये प्रति किग्रा पर थी.
Also Read: PIB Fact Check : दो बार होगी प्री बोर्ड परीक्षा,सिर्फ इन्हें जारी होगा बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड
सोने की शुद्धता
24 कैरेट = 100 शुद्ध सोना (99.9%)
22 कैरेट = 91.7% सोना
18 कैरेट = 75.0% सोना
14 कैरेट = 58.3% सोना
12 कैरेट = 50.0% सोना
10 कैरेट = 41.7% सोना
Posted By : Rajneesh Anand
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.