Gold Price Today : शादी का सीजन खत्म होते ही सोने की कीमत में आयी गिरावट, जानें आज का भाव

Gold Price Today : इस वर्ष 16 दिसंबर, 2022 से लेकर 14 जनवरी, 2023 तक खरमास लग रहा है. खरमास का असर सोने की कीमत पर नजर आने लगा है. शादी का सीजन खत्म होते ही इसकी कीमत में कमी नजर आने लगी है.

By Agency | December 16, 2022 7:23 PM

Gold Price Today : यदि आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए ये खबर खास है. जी हां…खरमास चढ़ चुका है और शादी-विवाह का मौसम खत्म हो चुका है. अब सोना थोड़ा सस्ता हो सकता है. वायदा सोने की कीमत पर नजर डालें तो कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने की कीमत 46 रुपये घटकर 54,061 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी, 2023 में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 46 रुपये यानी 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,061 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 14,974 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आयी. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,788.80 डॉलर प्रति औंस हो गया.

सोना 107 रुपये मजबूत

इधर , विदेशों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 107 रुपये बढ़कर 54,222 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से यह जानकारी दी गयी है. आपको बता दें इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 54,115 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत 120 रुपये के नुकसान के साथ 68,001 रुपये प्रति किलोग्राम रही.

Also Read: Dearness Allowance News: DA एरियर को लेकर बड़ी खबर, जानें क्या कहा मोदी सरकार ने बकाये को लेकर
जानकारों ने क्या कहा

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक, दिलीप परमार ने कहा कि घरेलू बाजार में सोने की कीमत को कमजोर रुपये से समर्थन मिला. एशियाई कारोबार में कॉमेक्स (जिंस बाजार) में सोने की कीमतों में तेजी रही. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,783.80 डॉलर प्रति औंस पर था. जबकि चांदी गिरावट के साथ 23.07 डॉलर प्रति औंस पर रही.

वहीं मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी रिसर्च विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नवनीत दमानी ने कहा कि ‘‘गिरावट के बाद सोने की कीमत में स्थिरता है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर के मामले में आक्रामक रुख के संकेत के साथ इसमें साप्ताहिक आधार पर गिरावट आ सकती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version