Gold Price Today : ऑल टाइम हाई से बहुत सस्ता हो चुका है सोना, खरीदने के पहले जान लें नई कीमत
Gold Price today : यदि आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां...बुधवार को सोने की कीमत (Gold price today) में गिरावट दर्ज की गई है. aaj sone ka bhaw,gold silver price latest updates
-
सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई
-
चांदी की कीमत में तेजी नजर आ रही है
-
ऑल टाइम हाई से कितना गिरा सोना
Gold Price today : यदि आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां…बुधवार को सोने की कीमत (Gold price today) में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, चांदी की कीमतों में तेजी नजर आ रही है. आज सोना करीब 99 रुपये की गिरावट के साथ 46,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला. चांदी की बात करें तो यह 135 रुपये की तेजी के साथ 69,507 रुपये प्रति किलो (Silver price today) के स्तर पर खुली है…
ऑल टाइम हाई से कितना गिरा सोना : आपको बता दें कि सोने ने पिछले साल अगस्त के महीने में अपना ऑल टाइम हाई छूने का काम किया था. उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच गया था. यदि वर्तमान समय में सोने की कीमत पर नजर डालें तो उस समय के भाव और आज के भाव में करीब 9400 रुपये का अंतर है. इसका मतलब है कि पीली धातु सस्ती हुई है.
चांदी की कीमत : चांदी की कीमत पर नजर डालें तो इसने भी पिछले साल अगस्त में अपना ऑल टाइम हाई छुआ था और वह 77,840 रुपये प्रति किलो के करीब पहुंची थी. उस वक्त से अब तक चांदी करीब 8300 रुपये सस्ती हुई है.
सोना वायदा कीमतों में तेजी : इससे पहले मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोना 132 रुपये की तेजी के साथ 47,373 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 132 रुपये यानी 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,373 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 12,472 लॉट के लिये कारोबार किया गया. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.18 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता 1,819.90 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.
सोने की कीमत में मामूली गिरावट: वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना नौ रुपये की मामूली गिरावट के साथ 46,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, इससे पहले सोमवार को सोना 46,909 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी 95 रुपये के लाभ के साथ 69,530 रुपये प्रति किलो ग्राम पर बंद हुई, जिसका पिछला बंद भाव 69,435 रुपये प्रति किलो था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि सोने की वैश्विक कीमत के सीमित दायरे में बने रहने के बीच दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में नौ रुपये की मामूली गिरावट आई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,821 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 27.60 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही.
भाषा इनपुट के साथ
Posted By : Amitabh Kumar
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.