Gold Price Today : इतना सस्ता हो गया है सोना, खरीदने के पहले जान लें नया रेट

Gold Price Today : यदि आपके घर में शादी है और आप सोने के गहने खरीदने जा रहे हैं तो एक बार आप इस पीली धातु की कीमत पर नजर जरूर डा लें. जी हां…सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना (Gold Rate) आज 31 रुपये तेजी के साथ खुला लेकिन दिन चढ़ने के साथ उसमें गिरावट देखी गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2021 1:41 PM
  • सोना आज 31 रुपये तेजी के साथ खुला

  • आज करीब 12 बजे सोना 123 रुपये की गिरावट के साथ 47270 रुपये पर कारोबार कर रहा था

  • आने वाले समय में सोना हो सकता है महंगा

Gold Price Today : यदि आपके घर में शादी है और आप सोने के गहने खरीदने जा रहे हैं तो एक बार आप इस पीली धातु की कीमत पर नजर जरूर डा लें. जी हां…सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना (Gold Rate) आज 31 रुपये तेजी के साथ खुला लेकिन दिन चढ़ने के साथ उसमें गिरावट देखी गई.

जून डिलीवरी वाले सोने की बात करें तो ये पिछले सत्र में 47393 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था और आज 47424 रुपये पर खुला. आज करीब 12 बजे सोना 123 रुपये की गिरावट के साथ 47270 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान इसने 47224 रुपये का न्यूनतम और 47424 रुपये का अधिकतम स्तर छूने का काम किया. अगस्त डिलीवरी वाला सोना 112 रुपये की गिरावट के साथ 47560 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

इससे पहले मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोना 277 रुपये की तेजी के साथ 47,630 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून के महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 277 रुपये यानी 0.58 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,630 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थी. इसमें 11,447 लॉट के लिये कारोबार किया गया.

सोने के भाव पर क्या होगा असर : बाजार के जानकारों के अनुसार सोने की कीमत 1740 से 1745 डॉलर प्रति औंस की रेंज में है लेकिन आने वाले दिनों में इसमें तेजी का रुख नजर आएगा. अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1800 से 1820 डॉलर प्रति औंस तक ये जा सकता है. वहीं घरेलू बाजार MCX पर अगले दो महीनों में पीली धातु की कीमत 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है. जानकारों की मानें तो डॉलर की तुलना में रुपये के कमजोर होने, यूएस बॉन्ड यील्ड में गिरावट और अमेरिका में बेरोजगारी बढ़ने से सोने की तेजी को सपोर्ट मिला है. यही नहीं कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से निवेशक घबरा गये हैं और सोने बेहतर निवेश विकल्प के रूप उन्हें नजर आ रहा है.

Also Read: LPG Cylinder News : सिर्फ 9 रुपये में आपको मिलेगा LPG सिलेंडर! करें बस ये आसान काम

अभी सोना खरीदने में ही समझदारी : जानकारों की मानें तो पिछले 5 महीनों में सोने के आयात में भारी तेजी दिखी है. आने वाले दिनों में शादियों के सीजन के कारण मांग में और तेजी नजर आने की उम्मीद है. इसलिए अगली तिमाही में सोने की कीमत में तेजी का रुख रहेगा. बाजार के जानकारों का मानना है कि अगले एक सप्ताह से 10 दिन में MCX पर सोना 47,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है. अगले 3 महीने में सोना 49,000 रुपये के स्तर को छू सकता है. यही वजह है कि अभी सोना खरीदने में ही समझदारी है.

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version