Gold Rate Today : वायदा बाजार में सोने का भाव सोमवार को भी गिरावट के साथ बंद हुआ लेकिन सोने के दामों में मंगलवार को बाजार खुलते ही तेजी नजर आयी. आज सुबह 10 बजे सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 312.00 रुपये की तेजी के साथ 46026.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. सोने (MCX) पर 45,825.00 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला. यहां आपको बता दें कि गोल्ड की कीमतों में पिछले दो दिन में करीब 1800 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज हो चुकी है. MCX पर चांदी की बात करें तो यह चमकीली धातु भी अस सुबह 18.00 रुपये की तेजी के साथ 42755.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.
मंगलवार को सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल नजर आ रहा है. 10 ग्राम सोने का रेट बुलियन मार्केट में मंगलवार सुबह एक बार फिर 46000 के पार पहुंच गया. खबर लिखे जाने तक सोमवार के मुकाबले 999 शुद्धता वाला सोना 46074 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि सोमवार को यह 45793 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. आज यानी 21 अप्रैल 2020 को सोना 281 रुपये महंगा बिकाता नजर आया, जबकि चांदी में भी 430 रुपये प्रति किलोग्राम उछल दिख रही है. चांदी 430 रुपये प्रति किलोग्राम मजबूत होकर अब 42710 के स्तर पर है.
जानकारों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोने के दामों को $1,670 प्रति ounce पर अच्छा सपोर्ट मिल रहा है. आने वाले दिनों में सोना अगर $1,780 डॉलर प्रति ऑन्स के सपोर्ट को तोड़ता है तो आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम $1,840 प्रति ऑन्स तक जाने की संभावना है.
Also Read: मौत के बेहद करीब है उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन, जानिए क्या हुआ
जानकारों की मानें तो अगले एक महीने में सोने के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में अगले एक महीने में $1,780 के स्तर तक जा सकता है. वहीं यदि लम्बी अवधि के लिए लक्ष्य लेकर चलें तो सोने के दाम $2,200 के स्तर तक जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि MCX पर सोने के दाम 50,000 रुपये के करीब पहुंच रहा है. लेकिन यदि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 1,800 प्रति औंस से अधिक होती है, तो लंबी अवधि के MCX में इस पीली धातु की कीमत का लक्ष्य 58,000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है.
वैश्विक स्तर पर कमजोरी के रुख के बाद कारोबारिये मौजूदा स्तर पर मुनाफावसूली करने में लग गये जिससे सोमवार को वायदा कारोबार में सोने का भाव 44 रुपये की गिरावट के साथ 45,691 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून डिलिवरी के लिए सोना वायदा का भाव 44 रुपये या 0.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,691 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 16,959 लॉट के लिए कारोबार हुआ. इसी तरह अगस्त डिलिवरी के लिए सोने का भाव 74 रुपये या 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,840 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 108 लॉट के लिए कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.70 प्रतिशत घटकर 1,686.90 डॉलर प्रति औंस रह गया.
Also Read: तानाशाह किम के बाद उत्तर कोरिया की कमान आ सकती है बहन के हाथ, भाई से है ज्यादा खतरनाक
अक्षय तृतीया एक ऐसा त्योहार होता है जिसमें सोने की खरीदारी को शुभ माना गया है. दीवाली धनतेरस के बाद इसी त्योहार में लोग जमकर सोने की खरीदारी करते हैं. इस बार 26 अप्रैल को अक्षय तृतीया का त्योहार पड़ रहा है. जबकि कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन है. इसके कारण इस बार सोने की खरीदारी कम होने को लेकर आशंका बनी हुई है. लॉकडाउन के कारण सोना-चांदी के दुकान नहीं खुल रहे हैं और लोग भी घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. बाजार नहीं खुलने से बिक्री प्रभावित होने की संभावना है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.