-
सोने की कीमत में एक बार फिर तेजी का रुख
-
60 हजार रुपये तक जा सकता है सोना
-
इससे पहले के कारोबार में वायदा सोना 47532 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था
Gold Price Today : यदि आपके घर में शादी है या आप किसी को सोना उपहार स्वरूप देने का मन बना रहे हैं तो एक बार इसकी कीमत पर नजर जरूर डाल लें. जी हां.. सोने की कीमत में सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को एक बार फिर तेजी का रुख नजर आ रहा है.
सोमवार को वायदा कारोबार में सोने की कीमत में 72 रुपये की बढ़त नजर आई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जून गोल्ड वायदा भाव आज सुबह 47604 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. इससे पहले के कारोबार में वायदा सोना 47532 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. सोमवार सुबह 10 बजे के आसपास एमसीएक्स पर सोना 47599 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
सोना वायदा गिरा : इससे पहले मांग कमजोर पड़ने से सटोरियों के सौदे घटाने पर वायदा बाजार में सोने का भाव 185 रुपये गिरकर 47,587 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया था. पिछले सप्ताह कारोबार के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का जून डिलीवरी वाला अनुबंध 185 रुपये यानी 0.39 प्रतिशत गिरकर 47,587 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोला गया. इसमें 11,109 लॉट के लिये सौदे किये गये.
दिल्ली सर्राफा बाजार : शुक्रवार को स्थानीय सर्राफा बाजार में मांग सुस्त पड़ने से सोना मामूली 24 रुपये घटकर 47,273 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया था. इससे पिछले दिन के सत्र में सोने का भाव 47,297 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी का भाव भी इस दौरान 909 रुपये गिरकर 68,062 रुपये किलो रह गया. इससे पिछले दिन यानी गुरुवार को यह 68,971 रुपये पर बंद हुआ था.
बाजार के जानकारों की मानें तो देश में कोरोना लगातार पांव पसार रहा है, जिससे देश में अस्थिरता या अनिश्चितता का माहौल नजर आने लगा है. देश ज्यादातर जगह लॉकडाउन लग चुका है या लगने के आसार नजर आ रहे हैं. इसके अलावा शेयर मार्केट में भी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में आने वाले समय में सोने में निवेश बढ़ने की पूरी संभावना नजर आने लगी है. यही नहीं देश में महंगाई भी बढ़ने लगी है जिसकी वजह से भी सोने के दाम बढ़ रहे हैं. यदि ऐसा ही महौल रहा तो आने वाले 5 से 6 महीनों में ही सोना 60 हजार रुपये के स्तर को छू लेगा.
भाषा इनपुट के साथ
Posted By : Amitabh Kumar
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.