सोना खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर, जारी हो गया ताजा भाव

Gold Rate: मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में वरिष्ठ कमोडिटी विश्लेषक मानव मोदी ने कहा कि सोने की कीमतें सीमित दायरे में रहीं. बाजार को उम्मीद है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व सितंबर में ब्याज दरों में कटौती करेगा. वहीं, अमेरिका में उम्मीद से बेहतर आंकड़े आने से कीमतों में तेजी की संभावना कम है.

By KumarVishwat Sen | August 31, 2024 9:50 AM

Gold Rate: सोना खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर है और वह यह है कि सोना का ताजा भाव (Gold Rate) जारी हो गया है. ऑल इंडिया बुलियन एसोसिएशन (AIBA) ने बताया है कि देश में सोना 100 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया है. हालांकि, चांदी की कीमतों (Silver Price) में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है. इसका मतलब है कि आपके पास इस समय चांदी खरीदने का बेहतरीन मौका है. हालांकि, आप सोना में भी दांव लगा सकते हैं.

दिल्ली में Gold 100 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़ा

एआईबीए की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, आभूषण विक्रेताओं की ताजा मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव (Gold Price) 100 रुपये की तेजी के साथ 74,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे गुरुवार को दिल्ली में 99.9% शुद्धता वाला सोना (Gold) 74,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, शुक्रवार को चांदी की कीमत 87,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर बनी रही. व्यापारियों ने सोने की कीमत में तेजी का कारण घरेलू बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की मांग में आई तेजी को बताया. वैश्विक मोर्चे पर कॉमेक्स में सोना 2,557.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पहले के मुकाबले 3.20 डॉलर प्रति औंस यानी 0.12% की गिरावट है.

सीमति दायरें में रहीं Gold की कीमतें

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में वरिष्ठ कमोडिटी विश्लेषक मानव मोदी ने कहा कि सोने की कीमतें सीमित दायरे में रहीं. बाजार को उम्मीद है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व सितंबर में ब्याज दरों में कटौती करेगा. वहीं, अमेरिका में उम्मीद से बेहतर आंकड़े आने से कीमतों में तेजी की संभावना कम है. पिछले सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल ने संकेत दिया था कि नौकरियों के बाजार को लेकर चिंताओं के कारण ब्याज दरों में कटौती संभव है. उन्होंने कहा कि भू-राजनीतिक तनाव भी बढ़ रहा है और सुरक्षित निवेश के लिए खरीदारी को बढ़ावा मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें: दो धूर्त देशों की दोस्ती पर बलूच भारी? पाकिस्तान में चीन की कई परियोजनाएं खटाई में

वायदा बाजार में Gold की कीमतें कमजोर

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने की कीमत 157 रुपये की गिरावट के साथ 72,031 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 157 रुपये की गिरावट के साथ 72,031 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 16,538 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रमुख न्यूयॉर्क में सोना 0.27% की गिरावट के साथ 2,553.50 डॉलर प्रति औंस रह गया.

इसे भी पढ़ें: जेप्टो के दो छोरों ने मचा दिया धमाल

वायदा कारोबार में Silver सस्ती

कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से अपने सौदों का आकार घटाने से शुक्रवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 157 रुपये की गिरावट के साथ 84,715 रुपये प्रति किग्रा रह गई. एमसीएक्स में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 157 रुपये यानी 0.18% की गिरावट के साथ 84,715 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. इसमें 5,514 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रमुख न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.26% के नुकसान के साथ 29.91 डॉलर प्रति औंस रह गई.

इसे भी पढ़ें: UPS: यूनिफाइड पेंशन स्कीम से सरकारी कर्मचारियों को फायदा, मगर प्राइवेट का क्या?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version