Gold Price Today : यदि आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो आगे की खबर पर एक बार नजर जरूर दौड़ा लें. जी हां…आज 31 जुलाई है और जुलाई के अंतिम कारोबारी दिन (30 जुलाई) शुक्रवार को सोने-चांदी के भाव में फिर बढ़त नजर आई. शुक्रवार को चांदी 232 रुपये प्रति किलो चढ़कर 68113 रुपये पर पहुंची जबकि, सर्राफा बाजार में सोने का हाजिर भाव 65 रुपये महंगा होकर 48423 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. हालांकि इसके बावजूद सोना अपने ऑल टाइम हाई 56254 रुपये से करीब 7831 रुपये सस्ता है. आपको बता दें कि पिछले साल अगस्त के महीने में पीली धातु ने अपने ऑल टाइम हाई लेबल को छूने का काम किया था.
30 जुलाई को इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ताजा रेट्स पर नजर डालें तो सर्राफा बाजार में गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को 23 कैरेट सोने की कीमत 48229 रुपये पर पहुंच गई. जबकि, 22 कैरेट सोना 44355 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिकता नजर आया. वहीं, 18 कैरेट सोने का भाव भी अब 36317 रुपये पहुंच गया है. यहां चर्चा कर दें कि इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी रेट और विभिन्न शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर नजर आ सकता है.
सोना के वायदा कीमतों में गिरावट : इधर कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोना वायदा भाव छह रुपये घटकर 48,390 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर माह के सोने के वायदा अनुबंध का डिलीवरी भाव छह रुपये यानी 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,390 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इस वायदा अनुबंध में 12,694 लॉट के लिये कारोबार किया गया. विश्लेषकों का मानना है कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा भाव में गिरावट आई.
Also Read: LPG Subsidy Update : कल से रसोई गैस की कीमत बढ़ेगी ? सब्सिडी को लेकर जानें ये खास बात
सोने में 294 रुपये की तेजी : वहीं सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में उछाल के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 294 रुपये की तेजी के साथ 47,442 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से यह जानकारी दी गई. सोने का पिछला बंद भाव 47,148 रुपये प्रति 10 ग्राम था. इसके विपरीत, चांदी की कीमत 170 रुपये की गिरावट के साथ 66,274 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. इसका पिछला बंद भाव 64,444 रुपये था.
भाषा इनपुट के साथ
Posted By : Amitabh Kumar
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.