सोने की खरीदारी और सोने में निवेश करने का यह सबसे बेहतरीन वक्त है. सोना चार महीने के नीचले स्तर पर आ गया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में सोने की कीमत 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से नीचे गिरने के बाद 4 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है.
तीन कारोबारी सत्रों में सोना करीब 1.3 फीसद नीचे गिरा है. चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गयी है इसमें 1.5 फीसद से अधिक की गिरावट आयी है.बुधवार को सोने की कीमत में हल्की बढ़ोतरी रही है . एमसीएक्स पर 0.13 फीसदी की मामूली बढ़त देखी गयी. चांदी की कीमत में भारी गिरावट देखी जा रही है .
Also Read: Post Office : 10 हजार लगायें और 7 लाख पायें, बचत के लिए शानदार है यह योजना
दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 176 रुपये की गिरावट के साथ 45,110 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हो गया जबकि चांदी की कीमत में 898 रुपये की गिरावट आयी और 61,715 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहा है. अगर अंतरराष्ट्री बाजार पर सोने की कीमत देखें तो यह 1,735 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 23.56 डॉलर प्रति औंस पर रहा.
सोने की कीमत में आयी भारी गिरावट अपने ऑल टाइम हाई से 11,000 रुपये से भी अधिक की गिरावट आयी है. पिछले साल अगस्त में सोने की कीमत 56,200 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी थी. इस वक्त सोने की कीमत 45,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नजदीक है.
सोना का आंकड़ा स्पष्ट तौर पर संकेत करता है कि कीमत में भारी गिरावट आयी है. यह संकेत है कि सोने की खरीद और इसमें निवेश के लिए यह शानदार समय है. सोने ने 28 फीसदी का रिटर्न दिया था. उससे पिछले साल भी सोने का रिटर्न करीब 25 फीसदी रहा था.
Also Read: Mahindra Thar : थार के साथ इन पांच कारों की है सबसे ज्यादा डिमांड
अगर आप भी 22 कैरेट या 18 कैरेट सोने का भाव तुरंत जानना चाहते हैं तो 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं आपको तुरंत मोबाइल पर ही कीमत मिल जायेगी इसके अलावा आप www.ibja.co पर जा सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.