-
जारी है सोने-चांदी में गिरावट
-
सोना 47,000 से नीचे
-
चांदी 1,700 रुपये गिरी
वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख से सोना और चांदी की कीमतों में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट आ रही है. सोना 49 हजार से रुपये प्रति 10 ग्राम से टूटकर 47 हजार रुपये के लेवल पर आ गया है. इस हफ्ते में ही सोना का वायदा करीब 1500 रुपये तक टूट चुका है. इससे पहले दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 861 रुपये गिर कर 47,000 के भी नीचे आ गया. सोने का भाव 46,863 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले दिन यानी बुधवार को सोना 47,724 पर बंद हुआ था. इसी तरह चांदी की कीमत भी 1,709 रुपये की गिरावट के साथ 69,000 के नीचे आ गयी है. चांदी का भाव गिर कर 68,798 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया, जो एक दिन पहले बुधवार को 70,507 रुपये पर बंद हुआ था.
9000 रुपये सस्ता हो चुका है सोना : पिछले साल 2020 के अगस्त महीने में सोने की कीमत अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 56,000 रुपये के पार चला गया था. लेकिन उसके बाद से अब तक इसमें करीब 9100 रुपये से अधिक की गिरावट आ चुकी है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आइबीजेए) के अनुसार सर्राफा बाजार में गुरुवार को 25 कैरेट शुद्ध सोना 47,611 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला.
इसी प्रकार चांदी भी गुरुवार की सुबह 70,079 रुपये प्रति किलोग्राम खुली. मल्टी कॉमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर भी सोने के भाव में बड़ी गिरावट आयी. दो दिन की लगातार गिरावट के बाद गुरुवार को भी गिरावट दर्ज की गयी. दोपहर एक बजे तक सोना 1033 रुपये की गिरावट के साथ 47,473 रुपये पर आ गया. इसी तरह चांदी भी एमसीएक्स पर एक बजे तक 1844 रुपये की गिरावट के साथ 69,624 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी.
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने संकेत दिया है कि वह जल्दी ही ब्याज दरें बढ़ा सकता है. इसके बाद, वैश्विक बाजार में सोने की कीमत में 2.5 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आयी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,810 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, चांदी 26.89 डॉलर प्रति औंस पर बनी हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की टिप्पणी के बाद कल रात की बिकवाली के बाद सोने की कीमतों पर दबाव रहा.
फेडरल रिजर्व द्वारा अपनाये गये रुख के कारण प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में मजबूती आयी जिससे सोने में बिकवाली बढ़ गयी. उन्होंने कहा कि डॉलर की मजबूती से थोड़े समय तक सोने की कीमतों पार दबाव रहेगा, जिससे सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में सोने की मांग प्रभावित हो सकती है.
53,500 तक जा सकती है सोने की कीमत: विशेषज्ञों की मानें तो सोने में गिरावट बुलियन के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है. उनका कहना है कि इस गिरावट को सोने में निवेश के मौके के रूप में देखा जाना चाहिए क्योंकि इस साल के अंत तक सोने की कीमत 53,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकती है.
Posted by: Pritish Sahay
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.