Gold Price Today : सस्ता सोना खरीदने का मौका, फिर गिर गए दाम, जानें 10 ग्राम का भाव
Gold Price Today : गुरुवार को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर सुबह सोने में गिरावट देखी गई.
Gold Price Today : यदि आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आप जरूर पढ़ लें. जी हां…गुरुवार को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. यदि आप आज पीली धातु खरीदते हैं तो आपको फायदा मिल सकता है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर आज सुबह सोने में गिरावट दर्ज की गई.
अप्रैल की फ्यूचर ट्रेड पर नजर डालें तो आज सुबह सोना 145.00 रुपये की गिरावट के साथ 47,868.00 रुपये के लेवल पर कारोबार करता नजर आया. वहीं, चांदी (Silver Price Today) की मार्च की फ्यूचर ट्रेड 604.00 रुपये की गिरावट के साथ 68,322.00 रुपये के स्तर पर कारोबार करती दिखी.
इधर अंतराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो गुरुवार को यहां भी सोने की कीमत में गिरावट देखी गई. अमेरिका में सोने का कारोबार 4.35 डॉलर की गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट के के साथ सोना 1,837.92 डॉलर प्रति औंस के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं, चांदी के करोबार में 0.18 डॉलर की गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट के साथ चांदी 26.86 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
दिल्ली में आज सोने चांदी का भाव : गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 46910 रुपये नजर आ रही है जबकि 24 कैरेट की कीमत 51170 रुपये है. वहीं चांदी 68400 रुपये पर कारोबार कर रही है.
Also Read: Gold Price : सस्ता होगा सोना ? यहां देखें अब क्या हो गया भाव, आने वाले दिनों में…
सोना वायदा कीमतों में तेजी: इधर मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 134 रुपये की तेजी के साथ 48,082 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 134 रुपये यानी 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,082 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 12,418 लॉट के लिये कारोबार किया गया. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.40 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 1,844.80 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.
सोना 38 रुपये घटकर 47,576 रुपये प्रति 10 ग्राम : राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 38 रुपए की मामूली गिरावट के साथ 47,576 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार रुपये के मूल्य में सुधार के कारण बहुमूल्य धातुओं की कीमतें प्रभावित हुईं.
भाषा इनपुट के साथ
Posted By : Amitabh Kumar
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.