Gold Price Today : अक्षय तृतीया पर सोना होने वाला है बहुत सस्ता, खरीदने से पहले जानिए कितनी आई गिरावट
Gold Price Today : यदि आप सोने की खरीदारी करने जा रहे हैं तो एक बार इसकी कीमत (Gold Rate Today) पर नजर जरूर डाल लें. जी हां… सोमवार को 47,319 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ सोना मंगलवार को 93 रुपयों की गिरावट के साथ 47,226 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला. sona hua sasta,MCX, GOLD PRICE LATEST UPDATES
-
सोना मंगलवार को 93 रुपयों की गिरावट के साथ 47,226 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला
-
अक्षय तृतीया पर सोना होगा सस्ता
-
कई राज्यों में लगे लॉकडाउन की वजह से सोने की बिक्री कम हो रही है
Gold Price Today : यदि आप सोने की खरीदारी करने जा रहे हैं तो एक बार इसकी कीमत (Gold Rate Today) पर नजर जरूर डाल लें. जी हां… दिल्ली के स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का दाम 97 रुपये की तेजी के साथ 46,758 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया.
इसी बीच आपको बता दें कि देश में कोरोना की दूसरी लहर के कारण सोने की मांग में कमी आई है जिसका असर इसकी कीमत पर पडा है. राज्यों द्वारा लगाये गये लॉकडाउन के कारण पीली धातु की मांग तेजी से कम हुई है. यही वजह है कि पहली बार इस साल सोना डिस्काउंट यानी छूट पर मिल रहा है.
बाजार के जानकारों का कहना है कि दिल्ली-मुंबई सहित कई राज्यों में लगे लॉकडाउन की वजह से सोने की बिक्री कम हो रही है. इसका प्रभाव यह हो रहा है कि सोने की मांग घरेलू बाजार में ना के बराबर रह गई है. लोग अपना पूरा ध्यान कोरोना से बचाव पर लगा रहे हैं. मांग में कमी की वजह से सोने की कीमत 2021 में पहली बार डिस्काउंट पर आ गये हैं.
कमजोर मांग से सोना वाायदा कीमतों में हानि
इधर कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे स्थानीय वायदा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 158 रुपये की हानि के साथ 47,161 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 158 रुपये यानी 0.33 प्रतिशत की हानि के साथ 47,161 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 10,737 लॉट के लिये कारोबार हुआ. यदि आपको याद हो तो पिछले साल अगस्त में सोने की कीमत 56,200 रुपये तक पहुंच गई थी जो आजतक को उच्चतम स्तर है. इस हिसाब से सोने में करीब साढे नौ हजार की गिरावट आई है.
अक्षय तृतीया पर सोना होगा सस्ता
इंडिया इंफोलाइन सिक्योरिटीज (IIFL Securities) के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता की मानें तो अक्षय तृतीया पर सोना सस्ता सोना खरीदने का अवसर आपको मिल सकता है. ऐसा कोरोना के संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से होने की उम्मीद है. इन दोनों की वजह से मांग निकलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. आगे भी मांग में गिरावट की पूरी संभावना नजर आ रही है. मांग गिरने का असर कीमत पर पडेगा ही…उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सोने की कीमत में गिरावट देखी जाएगी. अक्षय तृतीया पर सोना सस्ता हो सकता है.
भाषा इनपुट के साथ
Posted By : Amitabh Kumar
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.