Gold Price Today : अमेरिकी डॉलर में मजबूती और इकोनॉमिक रिकवरी की वजह से बुधवार को सोना-चांदी की कीमतों में कमजोरी का रुख देखने को मिल रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोना 45500 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से कारोबार कर रहा है. सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने का भाव 520 रुपये घटकर 44,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. 24 कैरेट गोल्ड के दाम में भी कमी आई है. इसका भाव 520 रुपये घटकर 45,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. इसके साथ ही, देश के चार महानगरों में भी सोने-चांदी की कीमतों में नरमी का दौर जारी है.
एमसीएक्स पर सोना 45,500 के स्तर के करीब है. एमसीएक्स पर सोना 1,730 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है. डॉलर में मजबूती से सोने पर थोड़ा दबाव देखने को मिल रहा है. अमेरिका में बॉन्ड यील्ड में चौथे दिन गिरावट देखने को मिल रही है. इकोनॉमिक रिकवरी की उम्मीद से कीमती धातुओं की कीमत में दबाव बना हुआ है.
इसके साथ ही, एमसीएक्स में चांदी 69,000 रुपये प्रति किलोग्राम के करीब कारोबार कर रहा है. डॉलर में मजबूती से चांदी पर दबाव देखने को मिल रहा है. मजबूत औद्योगिक मांग की वजह से कीमतों को थोड़ा सहारा जरूर मिला है.
चार महानगरों में सोना के भाव
देश की राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोना का भाव 44,250 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि, 24 कैरेट सोने का रेट 48,280 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसके साथ ही, चेन्नई में 22 कैरेट सोना का भाव 42,660 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट का भाव 46,540 रुपए प्रति 10 ग्राम है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना का भाव 44,640 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट की कीमत 47,340 रुपये प्रति 10 ग्राम है. मुंबई में 22 कैरेट सोना का भाव 44,420 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट का भाव 45,420 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
सोमवार और मंगलवार के भाव
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख और रुपये के मूल्य में सुधार दर्ज होने के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 679 रुपये की गिरावट के साथ 44,760 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया था. हालांकि, सोमवार को सोना 45,439 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, मंगलवार को चांदी भी 1,847 रुपये लुढ़ककर 67,073 रुपये प्रति किलो ग्राम रह गई, जो सोमवार को 68,920 रुपये प्रति किलो ग्राम पर बंद हुआ था.
Also Read: Gold Price : सर्राफा बाजार में 11,000 रुपये तक सस्ता हुआ सोना! जानिए अपने शहर में 24 कैरेट का भाव
Posted by : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.