Gold Price Today: सोना और चांदी फिर महंगे हो गये हैं. वहीं, रुपये में लगातार तीन दिन की गिरावट के बाद थोड़ी मजबूती आयी. डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे मजबूत होकर 74.79 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के साथ राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 65 रुपये की तेजी के साथ 46,012 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 45,947 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 490 रुपये की तेजी के साथ 60,172 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 59,682 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,766 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 22.74 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज, कॉमेक्स में बृहस्पतिवार को सोने की हाजिर कीमत तेजी के साथ 1,766 डॉलर प्रति औंस हो गयी जिससे यहां सोने की कीमतें मजबूत रही.’
Also Read: कैबिनेट के फैसले से रेल कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, Navratri 2021 से पहले मिलेंगे इतने पैसे
रुपये में तीन कारोबारी सत्रों से चली आ रही गिरावट बृस्पतिवार को थम गयी. कच्चे तेल की कीमत में कमी तथा वैश्विक बाजार में डॉलर के कमजोर होने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे की तेजी के साथ 74.79 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. घरेलू शेयर बाजार में लाभ दर्ज होने तथा जोखिम वाली परिसंपत्तियों में सुधार के कारण रुपये में पांच महीने के निम्नतम स्तर से सुधार हुआ.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.77 पर खुला. कारोबार के दौरान यह 74.70 के उच्च स्तर और 74.93 रुपये के निम्न स्तर के दायरे में रहा और अंत में पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले 19 पैसे की तेजी के साथ 74.79 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. बुधवार को रुपया छह महीनों में पहली बार 54 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ 74.98 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति बताने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत घटकर 94.20 रह गया. वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड का दाम 1.07 प्रतिशत घटकर 80.21 डॉलर प्रति बैरल रह गया. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 488.10 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,677.83 अंक पर बंद हुआ.
Posted By: Mithilesh Jha
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.