Gold Price Today : सोने की कीमत में गिरावट, जानें आज क्या चल रहा है भाव
Gold Price Today : कमजोर वैश्विक रुख के बीच सोना रिकॉर्ड स्तर से नीचे उतर गया है. चांदी स्थिर नजर आ रही है. जानें आज की कीमत
Gold Price Today : यदि आप इन दिनों सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो इसकी कीमत पर नजर जरूर डाल लें. जी हां…वैश्विक बाजारों में मंदी के रुख के कारण स्टॉकिस्टों की ताजा बिकवाली की वजह से दिल्ली में मंगलवार को सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आ गईं. कारोबार के दौरान सोना 400 रुपये की गिरावट के साथ 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, सोमवार को सोना 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ था. हालांकि, विदेशी बाजारों में चांदी के भाव में गिरावट के बाद मुनाफावसूली के कारण चांदी 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही. इसके अलावा, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी अपने रिकॉर्ड स्तर से 400 रुपये गिरकर 77,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. सोमवार को पिछले बंद भाव में यह 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
Gold Price : सोने में उतार-चढ़ाव क्यों?
कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई. ईरान और इजराइल के बीच पश्चिम एशिया में तनाव के कारण भी सोने में उतार-चढ़ाव बना हुआ है और एमसीएक्स में इसके 75,450-76,350 रुपये के दायरे में रहने का अनुमान है.
Gold Rate Expert View: सोने की कीमत को लेकर क्या बोले एक्सपर्ट
एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष एवं शोध विश्लेषक जतिन त्रिवेदी ने सोने की कीमत को लेकर कहा कि ब्याज दरों में कटौती को लेकर बाजार की धारणा तटस्थ बनी हुई है, जिसमें 0.25 (चौथाई) प्रतिशत की कटौती की उम्मीद है, क्योंकि अमेरिका में बेरोजगारी के आंकड़े अनुरूप आ रहे हैं, जिससे दरों में बड़ी कटौती की उम्मीदें धूमिल हो रही हैं. एशियाई कारोबारी घंटों में कॉमेक्स सोना वायदा 0.38 प्रतिशत गिरकर 2,655.80 डॉलर प्रति औंस रह गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी 1.79 प्रतिशत गिरकर 31.43 डॉलर प्रति औंस रह गयी.
Read Also : Gold Price: दुर्गापूजा से पहले सोना लगातार दूसरे दिन सस्ता, चांदी के भाव में नहीं हुआ बदलाव
Gold Rate Today: सोना वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 369 रुपये की गिरावट के साथ 62,507 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 369 रुपये यानी 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,676 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 1,800 लॉट का कारोबार हुआ. कीमतों में गिरावट पर बाजार विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,634.11 डॉलर प्रति औंस रह गया.
(इनपुट पीटीआई)
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.