Loading election data...

Gold Price Today : एक महीने में सोना 4,300 रुपये महंगा, अभी और भागेगी कीमत

Gold Price Today : एक महीने में सोना 4,300 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया है. चांदी में 10,000 रुपये प्रति किलो की वृद्धि देखी गई. जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ

By Amitabh Kumar | October 6, 2024 9:04 AM
an image

Gold Price Today : यदि आप सोना खरीदने जा रहे हैं और आप झारखंड में रहते हैं तो एक बार कीमत पर नजर जरूर दौड़ा लें. जी हां…सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. इससे जहां निवेशक खुश हैं, वहीं दूसरी ओर खरीदार काफी परेशान दिख रहे हैं. एक माह में ही सोना लगभग 4,300 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया है, वहीं चांदी में 10,000 रुपये प्रति किलो की तेजी आ गयी है. सोने की कीमत में तेजी से जिनके घर में शादी है, उन्हें गहनों की खरीदारी महंगी पड़ रही है. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने सोने और चांदी के गहनों की बढ़ रही कीमतों को देखते हुए पहले ही गहनों की बुकिंग करवा ली है.

Gold Price Last Month : एक महीने पहले सोने की कीमत कितनी थी?

एक महीने पहले सोना की कीमत की तुलना की जाये, तो सोना की कीमत पांच सितंबर, 24 को 67,200 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. पांच अक्तूबर, 24 को कीमत बढ़ कर 71,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी है. इधर चांदी की कीमत इस अवधि में 84,000 रुपये प्रति किलो से बढ़ कर 94,000 रुपये प्रति किलो हो गया है.

Gold Price Expert Advice : सोने की कीमत को लेकर क्या कह रहे हैं विशेषज्ञ

बाजार विशेषज्ञ ललित त्रिपाठी कहते हैं कि इरान-इजराइल के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए निवेशक सुरक्षित विकल्प खोज रहे हैं. यही कारण है कि सोने में उछाल देखने को मिल रही है. जब भी वैश्विक अनिश्चितता होती है, तब-तब सोना और डॉलर में तेजी देखने को मिलती है.

Gold Futures Price : कब कब बढ़ी सोने-चांदी की कीमत

-7 अक्तूबर को सोना 71,500 रुपये जबकि चांदी 94,000 रुपये थी.

-28 सितंबर को सोना 71,350 रुपये जबकि चांदी 93,000 थी.

-21 सितंबर को सोना 70,150 रुपये जबकि चांदी 91,000

-13 सितंबर को सोना 68,600 रुपये जबकि चांदी 88,000

-5 सितंबर को सोना 67,200 रुपये जबकि चांदी 84,000

नोट : सोना की कीमत प्रति 10 ग्राम और चांदी प्रति किलो में है.

Read Also : Gold Price Today : सोने में आएगी अभी और तेजी, जानें क्या चल रही है कीमत

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version