Gold Price Today: सोना ऑल टाइम हाई पर, अभी और भागेगी कीमत, जानें आज का भाव

Gold Price Today: त्योहार के सीजन में सोने का भाव और तेज हो सकता है जिसके संकेत मिलने लगे हैं. बाजार के जानकारों की मानें तो साल के अंत तक इसका भाव और भाग सकता है.

By Amitabh Kumar | October 4, 2024 7:51 AM
an image

Gold Price Today: यदि आप इन त्योहार के सीजन में सोना खरीदने जा रहे हैं तो इसकी कीमत पर नजर जरूर दौड़ा लें. जी हां…नवरात्रि के दौरान बहुमूल्य धातुओं की खरीद को शुभ माना जाता है. यही वजह है कि पीला धातु ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुका है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, 10 ग्राम सोने की कीमत 274 रुपये बढ़कर 75,762 रुपये पर पहुंच चुकी है जो ऑल टाइम हाई है. वहीं चांदी की बात करें तो ये 1,048 रुपये बढ़कर 90,930 रुपये प्रति किलो हो गई है. बाजार के जानकारों की मानें तो इस साल सोना 78 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम, वहीं चांदी 1 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है.

Gold Rate Today: सोना 200 रुपये मजबूत

चालू त्योहारों के मौसम के लिए स्टॉकिस्टों और खुदरा उपभोक्ताओं की ताजा लिवाली की वजह से दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेजी लौट आई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ की मानें तो, बहुमूल्य धातु का भाव 200 रुपये बढ़कर 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. मंगलवार को सोना 78,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ था.

Read Also : Bank Holiday : दशहरा और दुर्गापूजा में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक? जानें यहां

दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत भी 665 रुपये की तेजी के साथ 93,165 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इसके अलावा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपये बढ़कर 77,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया. मंगलवार को पिछले बंद भाव में यह 77,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

Gold Futures Price : सोना वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को सोने की कीमत 376 रुपये की गिरावट के साथ 76,014 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 376 रुपये यानी 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,014 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 1,758 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई.
(इनपुट पीटीआई)

Exit mobile version