17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold Price Today: सोना तीसरे दिन भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर, चांदी में तेजी, जानें क्या चल रही है कीमत

Gold Price Today: त्योहार के सीजन में सोने की कीमत और तेज होते जा रही है. बाजार के जानकारों की मानें तो साल के अंत तक इसका भाव और ऊपर जानें की उम्मीद है.

Gold Price Today: यदि आपके घर में शादी है और आपने गहने नहीं खरीदें तो जल्दी कीजिए क्योंकि सोने की कीमत में लगातार तेजी देखी जा ही है. जी हां…आभूषण विक्रेताओं की सतत लिवाली के बीच दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 50 रुपये की तेजी के साथ एक नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुका है. यह लगातार तीसरा कारोबारी सत्र है जब सोने में तेजी देखने को मिली.

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में सोने की कीमत 50 रुपये बढ़कर 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के ताजा हाई लेबल पर पहुंच गई. इससे पहले गुरुवार को सोना 78,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का विनिर्माताओं की ताजा मांग के कारण चांदी भी 500 रुपये उछलकर 94,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले कारोबार में यह 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

क्यों बढ़ रही है सोने की कीमत?

बाजार सूत्रों ने कहा कि त्योहारों और शादी-ब्याह की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ओर से बढ़ी खरीदारी तथा विदेशी बाजारों में मजबूत रुख के कारण सोने की कीमतें इस साल के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गईं. उन्होंने कहा कि इसके अलावा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के इस रुख के कारण भी सर्राफा कीमतों में तेजी आई कि वे इस साल ब्याज दर में कटौती की आक्रामक गति बनाए रखेंगे.

Read Also : Gold Price Today: सोना हो गया बहुत महंगा, चांदी में भी उछाल, जानें आज की कीमत

एमसीएक्स के वायदा कारोबार में सोने की कीमत में गिरावट

इस बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के वायदा कारोबार में अक्टूबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंधों की कीमत 181 रुपये की गिरावट के साथ 75,206 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. दिसंबर डिलीवरी वाले चांदी अनुबंधों की कीमत 142 रुपये की गिरावट के साथ 92,522 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिंस बाजार में सोना 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,687.20 डॉलर प्रति औंस पर रहा. एशियाई कारोबारी घंटों में वैश्विक स्तर पर चांदी भी 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 32.23 डॉलर प्रति औंस पर रही.

कमजोर हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने की कीमत 173 रुपये की गिरावट के साथ 75,214 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 173 रुपये यानी 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,214 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 3,683 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,693 डॉलर प्रति औंस रह गया.
(इनपुट पीटीआई)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें