Gold Price Today: सोना हुआ सस्ता या कीमत में आयी उछाल, यहां देखें आज का भाव
Gold Price Today: सोमवार को सोने की वायदा कीमत में उछाल आया है. वहीं चांदी के दाम में भी उछाल देखने को मिला है. मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर क्या है सोने की कीमत ? जानें शुक्रवार का भाव
Gold Price Today: यदि आप सोना खरीदने जा रहे हैं तो इसकी कीमत पर नजर डाल लें. कारोबार आखिरी दिन यानी शुक्रवार को 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 51,160 नजर आ रही है जो पिछले दिन की तुलना में 210 रुपये ज्यादा है. चांदी की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 57,000 प्रति किलोग्राम है जो पिछले दिन की तुलना में 600 रुपये अधिक है.
दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को क्या थी कीमत
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 163 रुपये टूटकर 50,314 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 50,477 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 195 रुपये की गिरावट के साथ 56,254 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 56,449 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
सोना वायदा कीमतों में 324 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट
इधर हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा बाजार में गुरुवार को सोना 324 रुपये की गिरावट के साथ 50,478 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोना 324 रुपये यानी 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,478 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 8,098 लॉट के लिये कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आयी. वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना 1.08 प्रतिशत घटकर 1,716.80 रुपये प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.
ऐसे पहचाने सोने की शुद्धता
अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (International Organization for Standardization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क देने का काम किया गया है. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 अंकित आपको नजर आयेगा. गौर हो कि ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बाजार में मिलता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते नजर आते हैं. यदि आप नहीं जानते तो आपको बता दें कि कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध आपको मिलेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.