Gold Price Today : अब तक 11 हजार ज्यादा सस्ता हो गया है सोना, अभी और गिर सकता है दाम, जानिए आज का ताजा रेट

एमसीएक्स यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर जून की डिलीवरी वाले सोना का वायदा भाव 44,977 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा, जबकि चांदी की वायदा कीमत 0.35 फीसदी नीचे 63,595 रुपये प्रति किलोग्राम रही. पिछले सत्र में सोना एक फीसदी बढ़ा था और चांदी में 0.9 फीसदी की तेजी आई थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2021 12:10 PM

Gold Price Today : सोना निवेश का सबसे सुरक्षित विकल्प है. इसमें निवेश करने पर आपका पैसा सुरक्षित तो रहता ही है और रिटर्न भी बेहतर मिलता है. हालांकि, सोना की कीमतें अपने रिकॉर्ड लेवल से करीब 11,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से अधिक सस्ता हो गया है. पिछले साल के अगस्त महीने में 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम इसका रिकॉर्ड लेवल था. हालांकि विशेषज्ञों की मानें, तो आने वाले दिनों में इसकी कीमतों में और भी गिरावट दर्ज की जा सकती है.

जहां तक सोना के ताजा भाव की बात है, तो पिछले कारोबारी सत्र यानी बुधवार के कारोबार में इसकी कीमतों में आई तेजी के बाद गुरुववार को भारतीय बाजारों में सोना की वायदा कीमत सपाट रही. इसका मतलब यह कि इसके कारोबार के दौरान फिलहाल इसके भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसके विपरीत, चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है.

एमसीएक्स पर सोना सपाट

एमसीएक्स यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर जून की डिलीवरी वाले सोना का वायदा भाव 44,977 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा, जबकि चांदी की वायदा कीमत 0.35 फीसदी नीचे 63,595 रुपये प्रति किलोग्राम रही. पिछले सत्र में सोना एक फीसदी बढ़ा था और चांदी में 0.9 फीसदी की तेजी आई थी. पिछले साल के अगस्त महीने के 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर की तुलना में कीमती धातु करीब 11,000 रुपये सस्ती है.

इंटरनेशनल मार्केट में सोना मजबूत

हाजिर सोना 0.2 फीसदी बढ़कर 1,710.28 डॉलर प्रति औंस हो गया. अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.1 फीसदी फिसलकर 24.36 डॉलर पर बंद हुई, जबकि प्लैटिनम 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 1,184 डॉलर पर बंद हुआ. गुरुवार को एशियाई बाजारों में इक्विटी ज्यादातर अधिक थी. डॉलर इंडेक्स 93.233 पर सपाट था. एक साल में यह डॉलर के लिए सबसे बेहतर तिमाही रही. अमेरिका की 10 वर्षीय ट्रेजरी यील्ड भी 1.74 फीसदी पर स्थिर थी.

सोना के आयात में गिरावट दर्ज

चालू वित्त वर्ष 2020-21 के पहले 11 महीनों में सोने का आयात 3.3 फीसदी घटकर 26.11 अरब डॉलर रह गया. सोने का आयात देश के चालू खाते के घाटे (कैड) को प्रभावित करता है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में पीली धातु का आयात 27 अरब डॉलर रहा था. वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, सोने के आयात में कमी से देश के व्यापार घाटे को कम करने में मदद मिली है. चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महीने में व्यापार घाटा कम होकर 84.62 अरब डॉलर रह गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 151.37 अरब डॉलर रहा था. सोना की कीमतें में लगातार गिराबट होने तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: Gold Price Today : सोने की कीमत में आएगी 15,000 से ज्यादा की गिरावट! सोना खरीदने के पहले जानें नया भाव

Posted by : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version