Loading election data...

सोने में आयी गिरावट चांदी चमका

सोने की कीमत में 141 रुपये की गिरावट आयी इस गिरावट के साथ प्रति 10 ग्राम की कीमत 48509 रुपये रही. शुक्रवार को सोने की कीमत 48,650 रुपये रही थी दूसरी तरफ चांदी की कीमत में थोड़ी चमक देखी गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2021 6:24 PM

सोने की कीमत में 141 रुपये की गिरावट आयी इस गिरावट के साथ प्रति 10 ग्राम की कीमत 48509 रुपये रही. शुक्रवार को सोने की कीमत 48,650 रुपये रही थी दूसरी तरफ चांदी की कीमत में थोड़ी चमक देखी गयी.

चांदी की कीमत में 43 रुपये की मामूली बढ़त रही इसके साथ ही चांदी 66,019 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,853.26 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर चल रहा था.

Also Read: Driving Licence News: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ अब और आसान, जानें ये काम की बात

चांदी 25.55 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि सर्राफा बाजार स्थिरता की तलाश में है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमत में लड़खड़ाहट आयी है. गिरावट के साथ सोना 1,853.26 डॉलर प्रति औंस पर रहा. चांदी में 25.55 डॉलर प्रति औंस पर सपाट कारोबार दर्ज किया गया गया.

Also Read: जानें क्या है आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना? किसको और कैसे मिलेगा लाभ

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार साल 2021 अहम होगा क्योंकि गोल्ड माइनिंग में रिकवरी होने की उम्मीद है. कोरोना संक्रमण की वजह से गोल्ड प्रोडक्शन में कमी आयी थी. कोरोना महामारी से दुनिया उबर रही है. ऐसे में गोल्ड प्रोडक्शन में रुकावट कम आएगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version