Gold Price Today : सोना – चांदी की कीमत में फिर आयी गिरावट, निवेश और खरीदारी का शानदार मौका

सोना चांदी की कीमत में आयी गिरावट के बावजूद भी इसमें मजबूती की संभावना जाहिर की जा रही है. इसकी वजह है कोरोना संक्रमण के एक बार दुनिया भर में सामने आ रहे आंकड़े अफगानिस्तान में मौजूदा हालात और देश के साथ - साथ दुनिया भर की अर्थव्यस्था की स्थिति.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2021 11:57 AM

एक बार फिर सोना चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गयी है. गुड रिटर्न वेबसाइट के अनुसार सोने की कीमत में 1200 रुपये प्रति 100 ग्राम की गिरावट दर्ज की गयी है. इस गिरावट के पीछे की वजह अमेरिकी बॉन्ड की में बढ़ोतरी मानी जा रही है. बीते सत्र में विदेशी और घरेलू वायदा बाजार यानी MCX पर सोना-चांदी गिरावट के साथ बंद हुए थे.

सोना चांदी की कीमत में आयी गिरावट के बावजूद भी इसमें मजबूती की संभावना जाहिर की जा रही है. इसकी वजह है कोरोना संक्रमण के एक बार दुनिया भर में सामने आ रहे आंकड़े अफगानिस्तान में मौजूदा हालात और देश के साथ – साथ दुनिया भर की अर्थव्यस्था की स्थिति.

Also Read: सोना उच्चतम स्तर से 8900 नीचे, चांदी में भी भारी गिरावट दर्ज

दिल्ली के बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने की कीमत 47,960.0 रुपये रही. इसमें आज 500 रुपये की गिरावट दर्ज की गयी. एक किलोग्राम चांदी का रेट 66,030.0 रुपये रहा.

किन शहरों में क्या है कीमत

देश के अलग- अलग शहरों में सोने की कीमत क्या है. यह आपके लिए जानना जरूरी है. ऐसे में आप अंदाजा लगा सकेंगे कि देश के प्रमुख शहरों में सोने का भाव क्या चल रहा है. यहां 22 कैरेट के सोने की कीमत हम आपको बता रहे हैं.

मुंबई- 46,410 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

दिल्ली- 46,550 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

चेन्नई – 44,740 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

कोलकाता- 46,850 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

बेंगलुरु- 44,400 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

हैदराबाद- 44,400 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

केरल- 44,400 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

पुणे- 45,680 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

अहमदाबाद- 45,850 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

लखनऊ- 46,550 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

पटना- 45,680 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

नागपुर- 46,610 रुपये प्रति 10 ग्राम है

किस कैरेट का सोना कितना शुद्ध होता है
Also Read: Gold Rate : सर्राफा बाजार में 4974 रुपये सस्ता हुआ सोना, चांदी में 2000 रुपये से अधिक गिरावट, जानिए आज का भाव

24 कैरेट का सोना- 99.9 फीसदी.

23 कैरेट का सोना- 95.8 फीसदी.

22 कैरेट का सोना- 91.6 फीसदी.

21 कैरेट का सोना- 87.5 फीसदी.

18 कैरेट का सोना- 75 फीसदी.

17 कैरेट का सोना- 70.8 फीसदी.

14 कैरेट का सोना- 58.5 फीसदी.

9 कैरेट का सोना- 37.5 फीसदी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version