25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold Price Today Updates : फिर गिरा सोने का भाव, जानें नई कीमत

Gold Price Today : सोने-चांदी (gold silver rate) की वायदा कीमतों में बुधवार सुबह अच्छी-खासी गिरावट नजर आई. MCX एक्सचेंज की बात करें...

Gold Price Today : सोने-चांदी की वायदा कीमतों में बुधवार सुबह अच्छी-खासी गिरावट नजर आई. कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा बाजार में सोना बुधवार को 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,380 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.

एमसीएक्स में अक्टूबर महीने में डिलिवरी वाले सोना अनुबंध की कीमत 301 रुपये यानी 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,380 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 70 लॉट के लिये कारोबार हुआ. सोना के दिसंबर महीने में डिलिवरी वाले सोना अनुबंध की कीमत 352 रुपये यानी 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 15,194 लॉट के लिये कारोबार हुआ.

न्यूयार्क में सोने का भाव 0.60 प्रतिशत घटकर 1,891.80 डॉलर प्रति औंस रह गया

सोने में 26 रुपये और चांदी में 201 रुपये की गिरावट : वैश्विक कीमतों में रमी के रुख और रुपये के मूल्य सुधरने से दिल्ली के स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 26 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 51,372 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. पिछले कारोबारी दिन सोने का बंद भाव 51,398 रुपये प्रति दस ग्राम रहा था. वहीं, चांदी का भाव भी 201 रुपये की गिरावट के साथ 62,241 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुआ जो मंगलवार को 62,442 रुपये प्रति किलो रहा था.

तपन पटेल ने कहा : एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस बाजार) तपन पटेल ने कहा, रुपये के मूल्य में मामूली सुधार होने और कमजोर वैश्विक कीमतों के कारण दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 26 रुपये नीचे चल रहा था. घरेलू शेयर बाजार में तेजी के बीच अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे मजबूत होकर 73.76 प्रति डॉलर (प्रारंभिक आंकड़े) पर बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हानि के साथ 1,887 डालर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी का भाव भी हानि के साथ 22.70 डालर प्रति औंस रह गया. पटेल ने कहा कि अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज की बढ़ती उम्मीदों के बीच डॉलर के मजबूत होने से सर्राफा में पहले का लाभ कुछ कम हो गया जिससे सोने पर दबाव कायम हो गया.

कहां तक जा सकती है कीमतें : जानकारों का मानना है कि, सोने में कमजोरी थोड़े वक्त के लिए ही है. दिवाली के आसपास एक बार फिर सोने के भाव में तेजी दिखने की उम्मीद है. डिमांड में सुधार आने के साथ ही सोना फिर से 52000 रुपए के स्तर को छू सकता है. यही नहीं दिसंबर के अंत तक सोना 56000 के स्तर वापस छू सकता है. हालांकि, वर्तमान में बाजार पर नजर डालें तो सोने की कीमतें 47000-48000 रुपए के आसपास आ सकती हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें