Gold Price Today, Gold Rate Latest News: त्योहारों का मौसम अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. करवा चौथ से लेकर दिवाली और छठ पूजा जैसे पर्व समाप्त हो चुके हैं. और इसी के साथ सोने-चांदी के भाव में गिरावट आने लगी है. हालांकि दिसंबर के महीने में शादी के कार्यक्रम होने की वजह से आभूषणों की खरीदारी जोरों पर है फिर से भाव चमक सकते हैं.
दिवाली-धनतेरस के बाद से अबतक सोने के दाम में करीब सात हजार रुपये तक की गिरावट आ चुकी है. अगर आज के ताजा रेट की बात करें तो अब सोना अगस्त की तुलना में काफी सस्ता हो चुका है. इस समय 10 ग्राम सोने के दाम 50000 रुपये से भी कम हो गए हैं. गुड रिटर्न के मुताबिक, आज भारत में आज 22 कैरेट सोने का भाव 49900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी 62300 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.
बता दें कि वैश्विक बाजारों में शुक्रवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी. सोना 0.2 फीसदी गिरकर 1,863.21 डॉलर प्रति औंस हो गया. अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.1 फीसदी गिरकर 24.06 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि प्लैटिनम 0.2 फीसदी घटकर 949.88 डॉलर प्रति औंस रह गया.
गुड रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक, आज नई दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत आज 49,160 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चेन्नई में यह 47,610 रुपये हो गई. मुंबई में दर 40 रुपये घटकर 49,900 रुपये हो गई. चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत भी 370 रुपये घटकर 51,990 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोना आज 49,160 रुपये और 53,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा था. पटना में यह कीमतें 49,900 और 50900 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.
सोने की कीमतें अब 56,200 के अपने अगस्त के उच्च स्तर से 6000 से अधिक नीचे हैं. वैश्विक बाजारों में आज अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमतों में गिरावट आई. सोना 0.1 फीसदी गिरकर 1,869.86 डॉलर प्रति औंस हो गया. अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 24.24 डॉलर प्रति औंस थी. प्लेटिनम 0.5 फीसदी से 937.30 डॉलर हो गया.
Posted by: Utpal kant
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.