Gold Price Today: सोना करेगा 80 हजार रुपये को पार, इसमें पैसा लगाना कितना सही, जानें यहां

Gold Price Today: सोने में अभी पैसा लगाना कितना सही? सोने की कीमत आने वाले समय में कितनी हो सकती है? जानें इन सवालों के जवाब यहां

By Amitabh Kumar | September 29, 2024 5:43 AM

Gold Price Today: यदि आप पैसा निवेश करने करने की सोच रहे हैं तो सोना बेहतर विकल्प है. जी हां…आइए आपको बताते हैं आखिर कैसै? दरअसल, ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो सोने को भरोसेमंद एसेट मानते हैं. इसकी वजह साफ है कि संकट के समय यह बहुत साथ देता है और इसे आसानी से इस्तेमाल भी किया जा सकता है. दूसरी ओर अभी सोने की कीमत में काफी तेजी नजर आ रही है. यही वजह है कि लोगों का भरोसा इसपर बढ़ा है. सोना प्रति 10 ग्राम 75 हजार रुपये को क्रॉस कर चुका है.

Gold Return : कितना रिटर्न सोना अबतक दे चुका है इस साल?

इस साल यानी साल 2024 में सोने ने करीब 19 फीसदी रिटर्न दिया है. 1 जनवरी 2024 को 24 कैरेट सोने की कीमत पर नजर डालें तो यह करीब 63 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम थी. वहीं वर्तमान में इसकी कीमत करीब 75000 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच चुकी है. ऐसे में इसमें इस साल 12 हजार रुपये की तेजी दिख रही है. इसका मतलब है कि इस पीली घातु ने इस साल 9 महीनों में करीब 19 फीसदी रिटर्न दे दिया है. यदि आपने 1 जनवरी 2024 को 1 लाख रुपये का सोना खरीदा होता तो आज के समय में इसकी वैल्यू 1.19 लाख रुपये होती. यानी आपको इन 9 महीनों में सोने में एक लाख रुपये के निवेश पर 19 हजार रुपये का लाभ मिलता.

Gold Rate : क्या और बढ़ेगी सोने की कीमत?

बाजार के जानकारों के मुताबिक आने वाले कुछ महीनों में सोने की कीमत में तेजी देखने को मिल सकती है. इसकी वजह त्योहार का मौसम है. धनतेरस के बाद शादियों का सीजन आ जाएगा. धरतेरस पर सोने की कीमत अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच सकती है. ऐसी संभावना है कि अगले साल फरवरी तक सोना 80 हजार रुपये को पार कर सकता है. अमेरिकी फेड रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कमी के बाद इसमें और तेजी नजर आ सकती है.

Read Also: Gold Rate Today: सस्ता हुआ सोना या महंगा, जानें क्या चल रही है कीमत

Next Article

Exit mobile version