Gold Price: कच्चे तेल के भाव बढ़े, तो सोना-चांदी ने भी लगायी छलांग, फिर 50000 की ओर Gold? जानें आज का भाव
Gold Price Today: सर्राफा बाजार में लगातार चार दिन से सोना के भाव में तेजी देखी जा रही है. अनुमान है कि कुछ ही दिनों में यह 50 हजार रुपये के पार पहुंच जायेगा. जानें क्या है इसकी वजह...
Gold Price Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत तेजी से बढ़ रही है. जल्दी ही यह 100 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को छू सकता है. कच्चे तेल के साथ सोना-चांदी ने भी जोरदार छलांग लगायी है. लगातार चार दिन से कीमती धातुओं की कीमतें बढ़ रही है. अनुमान है कि जल्दी ही सोना (Gold Rate) एक बार फिर 50,000 प्रति 10 ग्राम के स्तर को छू सकता है.
विशेष मानते हैं कि महंगाई (Price Rise) की चिंता में सोना और चांदी (Gold-Silver Price) की कीमतों में तेजी आयी है. दरअसल, कई कारणों से कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतें काफी तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में निवेशक एक बार फिर सबसे सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ रहे हैं. लोग रिस्की असेट्स में पूंजी नहीं लगाना चाह रहे. इससे दूरी बना रहे हैं और सेफ हैवन (Safe Heaven) यानी गोल्ड (Gold) में निवेश को तवज्जो दे रहे हैं. यही वजह है कि इसकी कीमत में लगातार चौथे दिन तेजी देखी गयी.
सर्राफा बाजार में सोने का भाव गुरुवार को 48,600 रुपये के स्तर को पार कर गया. सफेद चमकीली धातु चांदी ने भी आज 800 रुपये से ज्यादा की जोरदार छलांग लगायी. सोना 370 रुपये चढ़कर 48620 रुपये पर आज कारोबार करता नजर आया, तो चांदी 64,404 रुपये प्रति किलो पर खुली. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट ibja.co के मुताबिक, 24 कैरेट सोने का भाव आज 48,620 रुपये पर खुला.
Also Read: Gold Rate: सोना और चांदी के भाव गिरे, जानें 10 ग्राम गोल्ड का क्या है रेट
सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव
सर्राफा बाजार में सोना कल यानी बुधवार को 48,250 रुपये पर बंद हुआ था. गुरुवार को पीली धातु की कीमत में तेजी आयी और 10 ग्राम सोना के मूल्य में 370 रुपये की तेजी देखी गयी. 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 48,425 रुपये रही.
जेवराती गोल्ड यानी 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 44,536 रुपये रहा. 18 कैरेट के सोने की कीमत 36,465 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. 14 कैरेट गोल्ड के दाम की बात करें, तो यह 28,433 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिका. चांदी की कीमत की बात करें, तो एक किलो चांदी का भाव आज 64,404 रुपये रहा. एक दिन पहले यह 63,557 रुपये पर बंद हुई थी.
Posted By: Mithilesh Jha
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.