Gold Rate In India : केंद्र सरकार जल्द ही देश के हर ब्लॉक में सोने का हॉलमार्क सेंटर खोलने की तैयारी में है. सेंटर के खुलने से गांवों में बिक रहे फर्जी सोने पर रोक लगेगी. केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री रामविलास पासवान ने दावा किया है कि जल्द ही सेंटर खोलने को लेकर प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार अगले वर्ष जून से हॉलमार्क सोने की बिक्री पर बैन लगा देगी. सरकार ने लॉकडाउन के कारण बिना हॉलमार्क सोने की बिक्री की अनुमति जनवरी 2020 से जून 2021 तक कर दिया है. हॉलमार्क सोना बिक्री को सुचारू रूप से लागू करने के लिए ही सरकार हरेक ब्लॉक में हॉलमार्क सेंटर देगी.
ऑनलाइन होगा पंजीकरण- केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने बताया कि अब ज्वेलरी के लिए ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है. इसकी सुविधा शुरू कर दी गई है. मंत्री ने आगे कहा कि आने वाले दिनों में 5 करोड़ रजिस्टर ज्वेलर्स हो जाएंंगे.
मिलेगा रोजगार– केंद्र सरकार हॉलमार्क सेंटर के जरिए लोगों को रोजगार देने की तैयारी में भी है. सरकार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा है. इच्छुक उम्मीदवार www.manakonline.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के बाद संबधित विभाग वैरिफिकेशन का काम करेगी. उसके बाद सेंटर का फ्रेंचाइजी मिल जाएगी.
इस साल 12 हजार बढ़ी सोने की कीमत- बता दें कि जनवरी 2020 से लेकर अब तक अगस्त यानी सात माह में ही सोना 39,100 रुपये से बढ़कर 51,800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 48,500 रुपये से बढ़कर 66,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गयी है.
गौरतलब है कि सोने की कीमत में लगातार बढ़ोतरी होते जा रही है. रांची में ही सोना 3,300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 9,500 रुपये प्रति किलो महंगा हो गया है. 22 अगस्त, 2020 को सोना 51,800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 66,000 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है
Posted By : Avinish Kumar Mishra
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.