Gold Price Today : फेस्टिव सीजन के पहले दिन एक अक्टूबर को क्या रहा सोने का भाव, आप भी जानें

Gold Price Today Updates : सोने की कीमत (Rate of Gold) में गुरुवार को फिर मामूली गिरावट नजर आई. MCX GOLD PRICE 1 October...

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2020 5:42 AM
an image

Gold Price Today Updates : सोने की कीमत (Rate of Gold) में गुरुवार को फिर गिरावट नजर आई. कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा बाजार में सोना गुरुवार को 0.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,286 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एमसीएक्स में दिसंबर महीने में डिलिवरी वाले सोना अनुबंध की कीमत 48 रुपये यानी 0.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,286 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 15,229 लॉट के लिये कारोबार हुआ. हालांकि, न्यूयार्क में सोने का भाव 1.48 प्रतिशत बढ़कर 1,879.30 डॉलर प्रति औंस हो गया.

सोने में 37 रुपये की मामूली बढ़त: वैश्विक बाजार में तेजी के रुख के अनुरूप दिल्ली के स्थानीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 37 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 51,389 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. हालांकि, रुपये की मजबूती के कारण सर्राफे की तेजी पर कुछ अंकुश लगा रहा. पिछले कारोबारी दिन सोने का बंद भाव 51,352 रुपये प्रति दस ग्राम रहा था. हालांकि, चांदी का भाव 915 रुपये की गिरावट के साथ 61,423 रुपये प्रति किग्रा रह गया जो बुधवार को 62,338 रुपये प्रति किलोग्राम था.

तपन पटेल ने कहा : एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस बाजार) तपन पटेल ने कहा, रुपये के मूल्य में तेजी के कारण सोने की बढ़त पर कुछ अंकुश लगा रहा लेकिन इसके बावजूद दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 37 रुपये का लाभ दर्ज हुआ. घरेलू शेयर बाजार की तेजी और अमेरिकी डॉलर के कमजोर रहने से रुपया गुरुवार को 63 पैसे की तेजी के साथ 73.13 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,895 डालर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी का भाव 23.60 डालर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहा. पटेल ने कहा कि अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज को लेकर अनिश्चितता और डॉलर के उतार चढ़ाव के कारण गुरुवार को सोने में तेजी रही.

इंदौर सर्राफा बाजार: स्थानीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना भाव में 25 रुपये प्रति 10 ग्राम एवं चांदी भाव में 400 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी रही. हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 51,075, नीचे में 51,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी ऊंचे में 58,600 व नीचे में 58,400 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी. मूल्यवान धातुओं के औसत भाव (बिना जीएसटी) इस प्रकार रहे… सोना 51,025 रुपये प्रति 10 ग्राम….चांदी 58,500 रुपये प्रति किलोग्राम जबकि चांदी सिक्का 700 रुपये प्रति नग….

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version