Gold Price Today : सस्ता सोना खरीदना है तो अभी है शानदार मौका, कीमत में आयी अबतक 22% की गिरावट
Gold Price Today : सोने की कीमत में आज 250 रूपये की गिरावट देखी गयी है. अबतक सोने के दाम लगभग 11 महीने के निचले पर स्तर आ चुके हैं. सोने ने पिछले साल अगस्त में 57,000 के उच्चतम स्तर को छुआ था
Gold Price Today : अगर आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो अभी आपके पास इसे खरीदने का सुनहरा मौका है. सोने की कीमतों में पिछले कई दिनों से लगातार गिरावट देखी जा रही है. वहीं बुधावर की कीमतों की बारे में वबात करे तो सोने-चांदी के भावों में गिरावट आते हुए देखी गई है. Goodreturns वेबसाइट पर जारी किए गए भावों के मुताबिक, आज 22 कैरेट सोने के रेट 43680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं, जबकि 24 कैरेट सोने के रेट 44680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.
बता दें कि सोने की कीमत में आज 250 रूपये की गिरावट देखी गयी है. अबतक सोने के दाम लगभग 11 महीने के निचले पर स्तर आ चुके हैं. सोने ने पिछले साल अगस्त में 57,000 के उच्चतम स्तर को छुआ था, लेकिन अब सोना 22 फीसदी की गिरावट के साथ 12,400 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है. एक्सपर्ट का कहना है कि अभी सोने के किमतों में अभी और भी गिरावट देखने तो मिल सकती है.
मालूम हो कि वैश्विक बाजारों में मंगलवार को अमेरिकी डॉलर और उच्च अमेरिकी ट्रेजरी पैदावार के बीच सोने की दरें सपाट थीं. सोना सपाट होकर 1,687.90 डॉलर प्रति औंस पर रहा. अन्य कीमती धातुओं में चांदी का भाव 25.12 डॉलर प्रति औंस तक बढ़ गया जबकि प्लैटिनम 0.1 फीसदी बढ़कर 1,136.57 डॉलर हो गया. एक्सपर्ट का मानना है कि सोने की कीमतों का कमजोर होना शायद लंबे समय के लिए ना हो. डॉलर में कमजोरी, बढ़ती मुद्रास्फीति के दबाव और मौद्रिक विस्तार का सोने की कीमत पर सीधा असर पड़ा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.