Gold Price Today : पचास हजार के पार जाएगी कीमत! अक्षय तृतीया के पहले क्या है सोने का आज का भाव जानें

Gold Price Today : अक्षय तृतीया (akshaya tritiya 2021,14 MAY) के ठीक पहले सोने की चमक बढ़ती नजर आ रही है. जी हां…कारोबार के पहले दिन यानी सोमवार को Multi Commodity Exchange (MCX) पर जून डिलीवरी वाला सोना 69 रुपये की तेजी के साथ खुला. दिन चढ़ने के साथ इसमें तेजी नजर आ रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2021 11:22 AM
  • अक्षय तृतीया ठीक पहले सोने की चमक बढ़ती नजर आ रही है

  • जून डिलीवरी वाला सोना 69 रुपये की तेजी के साथ खुला

  • चांदी की कीमत में भी सोमवार को तेजी का रुख

Gold Price Today : अक्षय तृतीया (akshaya tritiya 2021,14 MAY) के ठीक पहले सोने की चमक बढ़ती नजर आ रही है. जी हां…कारोबार के पहले दिन यानी सोमवार को Multi Commodity Exchange (MCX) पर जून डिलीवरी वाला सोना 69 रुपये की तेजी के साथ खुला. दिन चढ़ने के साथ इसमें तेजी नजर आ रही है. सुबह 10 बजे की बात करें तो पीली धातु 117 रुपये यानी 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 47868 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार करते नजर आये.

पिछले सत्र में यह 47751 रुपये पर बंद हुआ था जबकि आज सुबह यह 47820 रुपये के भाव पर खुला. सुबह के सत्र में सोने की कीमत ने 47755 रुपये का न्यूनतम और 47868 रुपये का उच्चतम स्तर छूने का काम किया. अगस्त डिलीवरी वाला सोना भी 94 रुपये की तेजी के साथ 48227 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

चांदी की कीमत की बात करें तो इसमें भी सोमवार को तेजी का रुख नजर आ रहा है. सुबह यह 78 रुपये की तेजी के साथ खुली और दिन चढ़ने के साथ इसमें तेजी दिखने लगी. जुलाई डिलीवरी वाली चांदी सुबह 10 बजे 735 रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ 72164 रुपये पर कारोबार कर रही थी. सुबह के सत्र में चांदी ने 71507 रुपये का न्यूनतम और 72221 रुपये का उच्चतम स्तर छूने का काम किया.

सितंबर डिलीवरी वाली चांदी भी 696 रुपये की तेजी के साथ 73100 रुपये पर कारोबार कर रही थी.

सोने की कीमतों इजाफा क्यों : बाजार के जानकारों की मानें तो सोने की कीमतों में इजाफा आने का कारण डॉलर का कमजोर होना है. पिछले एक सप्ताह के दौरान अमेरिकी करेंसी में 0.80 गिरावट दर्ज की गई है. वहीं एक महीने में इसमें 3 प्रतिशत तक कमजोरी नजर आई है. आने वाले कुछ दिनों में डॉलर और कमजोर होगा जिससे शार्ट टर्म के लिए सोने में आप निवेश कर सकते हैं जो आपके लीए लाभदायक होगा.

Also Read:
दो दिनों की राहत के बाद फिर बढ़ गये पेट्रोल – डीजल के दाम, जानें कहां कितना महंगा हुआ तेल

सोने की कीमत पर असर : सोने की कीमतों पर अनुज गुप्ता कहते हैं कि यदि डॉलर में गिरावट जारी रही तो 10 ग्राम सोने की कीमतों में इजाफा नजर आने की उम्मीद है. पीली धातु की कीमतें 49,500 से 50,000 तक पहुंच सकती हैं. आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में 1,500 से 1,800 रुपये तक की उछाल नजर आ सकती है.

शुक्रवार को सोने की कीमत क्या थी : सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को 10 ग्राम सोने की कीमत 48,000 के ऊपर पहुंच गई थी, लेकिन शाम होते-होते यह गिरकर 47,760 पर पहुंच गई. बाजार के जानकारों की मानें तो अमेरिकी मुद्रा भंडार में कमजोरी एक बड़ी वजह है जिससे सोने की कीमतों में इजाफा नजर आ रहा है. पिछले एक महीने की बात करें तो इस दौरान डॉलर दुनियाभर की करेंसी के मुकाबले तीन प्रतिशत कमजोर हुआ है.

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version