Gold Price Today : सोने की कीमतों (Sone ka bhav) में तेजी का सिलसिला जारी है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अपनी मौद्रिक नीति का रुख बनाए रखने के बाद भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में आज उछाल आया है. MCX पर सोने का दाम 0.8% बढ़कर 45,189 प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी की दर 1.2% बढ़कर 68,021 प्रति किलोग्राम हो गई है. बता दें कि डाॅलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में गिरावट और वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती के समर्थन मिल रहा है.
बता दें कि वैश्विक बाजारों में, हाजिर सोना आज 0.5% बढ़कर 1,752.41 डॉलर प्रति औंस हो गया है. इसी महीने पांच तारीख को सोने का भाव 43,887 रुपये प्रति 10 ग्राम था. इसके विपरीत, चांदी का भाव 200 रुपये की गिरावट के साथ 66,536 रुपये प्रति किग्रा रह गया. पिछले दिन का बंद भाव 66,736 रुपये प्रति किलोग्राम था. बता दें कि बुधवार को 24 कैरेट सोने के रेट 44790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहे, जबकि चांदी के रेट 65,841 रुपये प्रति किलो था.
Also Read: Indian Railway News : जब अचानक ट्रैक पर उल्टी दौड़ने लगी पूर्णागिरी जन शताब्दी एक्सप्रेस, फिर जानें क्या हुआ
कोरोना वायरस महामारी के दौर में निवेशकों द्वारा सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सोना को देखते हुए उसमें लगातार निवेश किया. इसकी वजह से अगस्त 2020 में सोना 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने अब तक के सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया. अब एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों से इसमें निवेश की संभावना बढ़ गयी है.
बात अगर देश के बड़े शहरों मे सोने चांदी की कीमतों की बात करें तो मुंबई सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने के रेट 43,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और 24 कैरेट सोने के रेट 44,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोला जा रहा है. वहीं दिल्ली में सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने के रेट 44,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और 24 कैरेट सोने के रेट 48,160 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.