26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanteras 2020,Gold Price Updates : धनतेरस पर क्या है सोने की कीमत जानें यहां, खरीदारी का यह है शुभ मुहूर्त

Gold Price today LIVE Updates : क्या इस दिवाली और धनतेरस (dhanteras and diwali 2020) में सोना सस्ता (gold rate down) हो जाएगा ? यह सवाल हर खरीददार के मन में अभी उठ रहा है. बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 81 रुपये घटकर 50,057 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गयी. सोने-चांदी की कीमत को लेकर बने रहें preabhatkhabar.com के साथ…gold rate today

लाइव अपडेट

MCX पर दिसंबर डिलीवरी वाला सोना

MCX पर दिसंबर डिलीवरी वाला सोना पिछले सत्र में 50600 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था जबकि शुक्रवार को यह 65 रुपये की तेजी के साथ 50665 रुपये पर खुला.

सोना भाव 0.08 प्रतिशत बढ़कर 1,863.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा

गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.08 प्रतिशत बढ़कर 1,863.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा.

एमसीएक्स पर दिसंबर डिलिवरी के सौदे

गुरुवार को एमसीएक्स पर दिसंबर डिलिवरी के सौदों में सोना वायदा भाव 104 रुपये यानी 0.21 प्रतिशत सुधरकर 50,273 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इस वायदा अनुबंध के तहत 9,890 लॉट का कारोबार हुआ.

सोना वायदा भाव तेज

त्यौहारी मौसम में हाजिर मांग बढ़ने से सोना वायदा भाव गुरुवार को 104 रुपये बढ़कर 50,273 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

सोना 1,865 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर

गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,865 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा था. चांदी 24.09 डॉलर प्रति औंस पर सपाट थी.

तपन पटेल ने कहा

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि मौजूदा त्योहारी सत्र में सोना व चांदी की कीमतें इसी दायरे में रहने की उम्मीद है. इनके भाव में निवेशकों व उपभोक्ताओं को कम उथल-पुथल देखने को मिलेगा.उन्होंने यह भी कहा कि धनतेरस के पावन मौके पर आभूषण निर्माताओं को अच्छी त्योहारी बिक्री की उम्मीद है.

चांदी में चार रुपये की मामूली गिरावट

चांदी भी चार रुपये की मामूली गिरावट के साथ 62,037 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी. इससे पहले बुधवार को चांदी 62,041 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी.

सोने की कीमत

बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 81 रुपये घटकर 50,057 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गयी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसकी जानकारी दी.

धनतेरस के दिन 104 रुपये चढ़ा सोना, चांदी 211 रुपये टूटा

आज धनतेरस के दिन सोना 104 रुपये बढ़कर 50,273 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि कमजोर मांग के कारण चांदी वायदा भाव बृहस्पतिवार को 211 रुपये टूटकर 62,330 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया.

धनतेरस पर 80 फीसदी तक कारोबार की संभावना

कोरोना वायरस के कारण इस बार बाजारों में भीड़ कम है. सोना-चांदी के कारोबारियों का कहना है कि वर्ष धनतेरस पर 80 फीसदी तक कारोबार की संभावना है.

कोरोना महामारी के कारण दुकानों पर भीड़ कम, लोग खरीद रहे हल्के गहने

कोरोना महामारी के कारण इस बार धनतेरस पर दुकानों में भीड़ कम नजर आ रही है. लोगों की रुचि हल्के गहने खरीदने में दिख रही है. अर्थव्यवस्था की खस्ता हाल के बीच लोग 20 प्रतिशत तक हल्के गहने ले रहे हैं.

146 रुपये की तेजी के साथ खुला सोना

धनतेरस (Dhanteras) के मौके पर गुरुवार को सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. MCX पर आज सोना (Gold) 146 रुपये की तेजी के साथ खुला.

शुरुआती कारोबार में ही सोने की कीमत

गुरुवार को शुरुआती कारोबार में ही सोने की कीमत ने 50264 रुपये का न्यूनतम स्तर और 50347 रुपये का उच्चतम स्तर छू लिया. सुबह दस बजे यह 121 रुपये की तेजी के साथ 50290 रुपये पर ट्रेड करता नजर आया. फरवरी डिलीवरी वाले सोने की बात करें तो ये भी 193 रुपये की तेजी के साथ 50430 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.

MCX पर दिसंबर डिलीवरी वाले सोने की बात

MCX पर दिसंबर डिलीवरी वाले सोने की बात करें तो ये पिछले सत्र में 50169 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. गुरुवार को यह 146 रुपये की तेजी के साथ 50290 रुपये पर यह खुला.

मेकिंग चार्जेज पर 25 फीसदी तक छूट

टाटा ग्रुप की कंपनी तनिष्क गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी वैल्यू पर मेकिंग चार्जेज पर 25 फीसदी तक छूट ग्राहकों को दे रही है. आपको बता दें कि तनिष्क के देशभर में स्टोर हैं.

यहां मिल रहा है सस्ता सोना

Joyalukkas, BAanglore Refinery और मालाबार गोल्ड जैसे कई जाने माने ब्रांड सोने और चांदी के सिक्कों और बार पर छूट देने का काम कर रहे हैं. यही नहीं फैशन ज्वेलरी पर भी मेकिंग चार्जेज पर 50 फीसदी तक छूट मिल रही है.

ऐमजॉन के धनतेरस शॉपिंग स्टोर में

ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन के धनतेरस शॉपिंग स्टोर में आप सोने और चांदी के सिक्के पर 20 फीसदी तक की छूट पा सकते हैं. आप यहां से 1 ग्राम, 2 ग्राम, 3-5 ग्राम और 8 ग्राम या इससे अधिक वजन के सिक्के खरीद सकते हैं.

सोना खरीदने का चलन

धनतेरस एक ऐसा त्योहार है जिसमें हमारे यहां सोना खरीदने का चलन है. भगवान धन्वतरि और कुबेर की पूजा के इस त्योहार में सोने की खरीदारी काफी अहम मानी जाती है.

बढ़ सकती है त्योहारी खरीद

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, धनतेरस से पहले सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट का फायदा त्योहारी खरीद में देखने को मिल सकता है. इससे ग्राहक और दुकानदारों दोनों को फायदा हो सकता है.

सोना ऊंचे में 52300, नीचे में 52175 रुपये

बुधवार को इंदौर में हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 52300, नीचे में 52175 रुपये प्रति 10 ग्राम एवं चांदी ऊंचे में 62800 व नीचे में 62500 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी.

इंदौर के सर्राफा बाजार

इंदौर के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 100 रुपये प्रति 10 ग्राम एवं चांदी के भाव 650 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि लिए रहे

सोना भाव हल्का बढ़कर 1,877 डॉलर

बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना भाव हल्का बढ़कर 1,877 डॉलर और चांदी समान स्तर पर रहते हुए 24.20 डॉलर प्रति औंस पर रही.

तपन पटेल ने कहा

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक तपन पटेल ने कहा कि बुधवार को दिल्ली सर्राफा के हाजिर बाजार में 24 कैरट के सोने का भाव तीन रुपये बढ़ा. इसकी वजह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में उतार चढ़ाव रहना और रुपये के मूल्य में ह्रास होना है.

पिछले कारोबारी दिवस में

पिछले कारोबारी दिवस में सोना 50,111 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 61,572 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

बुधवार को सोना

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक बुधवार को सोना तीन रुपये बढ़कर 50,114 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा जबकि चांदी भाव 451 रुपये की तेजी के साथ 62,023 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुए.

मामूली बढ़त

वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना भाव बुधवार को तीन रुपये की मामूली बढ़त लिए रहा. वहीं चांदी के भाव में 451 रुपये तक की तेजी रही.

आज रात में कर सकते है धनतेरस की खरीदारी

आज रात में त्रयोदशी तिथि लग जाएगी. शाम के समय धनतेरस की खरीदारी की जा सकती है. वहीं, 13 नवंबर दिन शुक्रवार को धनतेरस का पर्व मनाया जाएगा.

27 मिनट तक है शुभ मुहूर्त

इस साल धनरेसत की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 32 मिनट से शुरू होकर 5 बजकर 59 मिनट तक रहेगा. इस बार महज 27 मिनट के इस शुभ मुहूर्त में पूजा करना फलदायी माना जाएगा. इसी वक्त अगर कोई दीपदान करता है तो भी शुभ होगा. जानकारी के लिए बता दें कि 13 नवंबर को धनतेरस पर खरीदारी के लिए पहला मुहूर्त सुबह 7 से 10 बजे तक है. जबकि दूसरा शुभ मुहूर्त दोपहर 1 से 2.30 बजे तक रहेगा.

चांदी की नई कीमतें (Silver Price, 10 November 2020)

मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी की कीमतों में 1431 रुपये की गिरावट आई है. नए दाम 62,217 रुपये प्रति किलोग्राम है. सोमवार को एक किलोग्राम चांदी 63,648 रुपये पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी गिरकर 24.31 डॉलर प्रति औंस रह गई है.

मंगलवार को ये थी सोने की कीमत

मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी की कीमतों में 1431 रुपये की गिरावट आई है. नए दाम 62,217 रुपये प्रति किलोग्राम है. सोमवार को एक किलोग्राम चांदी 63,648 रुपये पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी गिरकर 24.31 डॉलर प्रति औंस रह गई है.

सर्राफा बाजार में भी भारी गिरावट

सर्राफा बाजार की बात करें तो यहां सोने में 662 रुपए की भारी गिरावट दर्ज की गई है. इस गिरावट के बाद सोने के दाम 50,338 रुपए प्रति दस ग्राम हो चुका है. मंगलवार को सर्राफा कारोबार में सोने में यह गिरावट दर्ज की गई है. इसमें पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,000 के स्तर पर आ गया था. माना जा रहा है कि आने वाले समय में सोने में और गिरावट दिख सकती है.

सर्राफा बाजारों में बढ़े दाम

सोने की कीमतों में बढ़त का सिलसिला सोमवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में जारी रहा. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 277 रुपये की बढ़त के साथ 52,183 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,906 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. दुनिया भर के वायदा बाजारों में सोने की कीमतों में गिरावट आई हो, लेकिन घरेलू बाजार में सोने के रेट में तेजी जारी है.

मांग में बढ़ोतरी

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल रिपोर्ट के मुताबिक तीसरी तिमाही में सोने की मांग में इजाफा हुआ है. तिमाही दर तिमाही के दौरान सोने की मांग करीब 36 फीसदी बढ़कर 86.6 टन के करीब पहुंच चुकी है. मांग में सोने के गहने के अलावा सिक्के. छड़ इत्यादि भी शामिल हैं.

क्यों आई सोने के भाव में गिरावट

एजेंल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट (कमोडिटी और रिसर्च) अनुज गुप्ता ने हिंदुस्तान को बताया कि कोरोना का टीका आने की खबर से आने वाले दिनों में सोने और चांदी के दामों में और गिरावट देखने को मिल सकती है. वैश्विक बाजार में सोने के भाव में 100 डॉलर की गिरावट देखने को मिली है. इसका असर आने वाले दिनों में घरेलू सर्राफा बाजार में देखने को मिलेगा.

मांग में बढ़ोतरी

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल रिपोर्ट के मुताबिक तीसरी तिमाही में सोने की मांग में इजाफा हुआ है. तिमाही दर तिमाही के दौरान सोने की मांग करीब 36 फीसदी बढ़कर 86.6 टन के करीब पहुंच चुकी है. मांग में सोने के गहने के अलावा सिक्के. छड़ इत्यादि भी शामिल हैं.

शुद्धता की करें जांच

हम सोने चांदी की खरीदारी बैंक या फिर किसी सर्राफा बाजार में जौहरी के यहां से कर सकते हैं लेकिन यहां सबसे बड़ा अंतर यह है कि जब हम किसी दुकान से सोना खरीदते हैं तो वहां खरीदा हुआ सोना वापस उसे बेच सकते हैं लेकिन बैंक मे खरीदा हुआ सोना लौटा नहीं सकते. आप जब भी सोने की खरीदारी करें तो सोने शुद्धता की जांच करना न भूलें. आपको बता दें कि आप सोने की शुद्धता को हॉल मार्क देखकर पता लगा सकते हैं.

डॉलर के कमजोर रहने से मिलता है गोल्ड को सपोर्ट

अमेरिका में राहत पैकेज बढ़ने की उम्मीद और डॉलर के कमजोर रहने से गोल्ड की कीमतों को सपोर्ट मिलता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विकसित देशों में मॉनेटरी पॉलिसी को आसान बनाने से आने वाले महीनों में इनफ्लेशन बढ़ सकता है.

वायदा बाजार में सोना-चांदी का भाव

हालांकि सर्राफा बाजार में सोना-चांदी सस्ता है, लेकिन वायदा बाजार में मंगलवार को दोनों ही कीमती मेटल्स में तेजी देखने को मिली है. MCX पर सोने का दिसंबर वायदा 725 रुपये महंगा होकर 50473 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. जबकि चांदी का दिसंबर वायदा 2145 रुपये चढ़कर 62999 रुपये प्रति किलो पर आ गया है.

कितना है गोल्ड-सिल्वर का सपोर्ट लेवल?

जैन ने आगे कहा कि MCX में गोल्ड का सपोर्ट लेवल 50330-50000 रह सकता है जबकि इसका रेजिस्टेंस 50800-51000 लेवल पर रह सकता है. वहीं, चांदी की बात करें तो इसका सपोर्ट लेवल 62500-61800 है जबकि इसका रेजिस्टेंस लेवल 63660-64400 है. निवेशक गोल्ड को 50,000 रुपए के लेवल में और सिल्वर को 61800 रुपए के लेवल में खरीद सकते हैं.

घरेलू बाजार में सोना सस्ता

दुनिया भर के वायदा बाजार में गोल्ड की कीमतों में मची इस उथल पुथल का असर भारत के घरेलू बाजार पर दिखा, मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोना 662 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 50,338 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. जबकि दिल्ली सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी की कीमतों का भाव 1431 रुपए गिरकर 62,217 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गया है.

किस वजह से सोने के दामों में आई गिरावट

अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइजर और उसकी जर्मनी की पार्टनर कंपनी BioNTech SE का दावा है कि कोरोना वायरस वैक्सीन तीसरे चरण के ट्रायल में 90 फीसदी प्रभावी है. कोरोना काल में यह दो कंपनियां पहली ऐसी कंपनी हैं जिन्होंने वैक्सीन के बड़े पैमाने पर इस्तेमाल और सफल परिणाम का आंकड़ा पेश किया है.

सोने की उपभोक्ता मांग 35.8 प्रतिशत बढ़ी

भारत में सोने की उपभोक्ता मांग चालू कैलेंडर साल की तीसरी तिमाही में तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 35.8 प्रतिशत बढ़कर 86.6 टन पर पहुंच गई है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. इसमें सोने के आभूषण, छड़ और सिक्के शामिल हैं. हालांकि, सालाना आधार पर सोने की उपभोक्ता मांग अभी काफी पीछे है. लेकिन इस बार तीसरी तिमाही की मांग पिछले साल इसी अवधि स 30.1 प्रतिशत कम रही.

धनतेरस पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है

धनतेरस का खास अवसर आने वाला है और इस अवसर पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है. लेकिन खरीदारी से पहले सोने की शुद्धता चेक करना एक जरूरी चीज है. नहीं तो आप ठगे भी जा सकते हैं.

सोने के साथ आज चांदी वायदा भी नरम

सोने के साथ आज चांदी वायदा भी 287 रुपये यानी 0.34 फीसदी की नरमी के साथ 62,832 रुपये प्रति किलोग्राम था.

धनतेरस से पहले सस्ता हुआ सोना

बुधवार को भी सोने और चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिली. कमोडिटी एक्सचेंज MCX में गोल्ड फ्यूचर्स 91 रुपये यानी 0.18 फीसदी गिरकर 50,410 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था.

धनतेरस पर लोग सोना चांदी खरीदना पसंद करते हैं

धनतेरस का पर्व दिवाली से दो दिन पहले आता है और इस दिन लोग सोना चांदी खरीदना पसंद करते हैं.

सुबह दस बजे का हाल

सुबह दस बजे सोना 81 रुपये की गिरावट के साथ 50420 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. फरवरी डिलीवरी वाला सोना भी 98 रुपये की गिरावट के साथ 50479 रुपये पर कारोबार करता नजर आया.

शुरुआती कारोबार में

बुधवार को शुरुआती कारोबार में ही सोना ने 50350 रुपये का न्यूनतम स्तर और 50463 रुपये का उच्चतम स्तर छू लिया.

बुधवार को सोना 57 रुपये की गिरावट के साथ 50444 रुपये पर खुला

MCX पर दिसंबर डिलीवरी वाला सोना पिछले सत्र में 50501 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था जबकि बुधवार को यह 57 रुपये की गिरावट के साथ 50444 रुपये पर खुला है.

57 रुपये की गिरावट के साथ खुला

धनतेरस से पहले आज सोने की कीमतों (Rate of Gold) में मामूली गिरावट नजर आ रही है. MCX पर बुधवार को सोना (Gold) 57 रुपये की गिरावट के साथ खुला.

सोना 662 रुपये टूटा

दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 662 रुपये टूटकर 50,338 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसी तरह चांदी भी 1,431 रुपये के नुकसान से 62,217 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 63,648 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

तपन पटेल ने कहा

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि भारत में सोने की कीमतों में ‘करेक्शन' से धनतेरस से पहले इसकी त्योहारी खरीद बढ़ सकती है. मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,886 डॉलर प्रति औंस पर था. वहीं चांदी 24.31 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्बिसेजे के उपाध्यक्ष (जिंस बाजार अनुसंधान) नवनीत दमानी की राय में सोमें यह गिरावट शेयर बांड जैसी ज्यादा जोखिम भरी सम्पत्तियों की ओर निवेशकों का झुकाव अचानक बढने से है. यह झुकाव अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडन की जीत के साथ साथ कोविड19 की वैक्सीन के विकास में फाइजर की सफलता की अप्रत्याशित घोषणा से है. उनकी राय में सोना अभी 49,600-50,900 के दायरे में रह सकता है.

Azim Premji News: मुकेश अंबानी को पछाड़कर यह शख्स निकला आगे, बना सबसे बड़ा दानवीर

वायदा कारोबार में सोना मजबूत

इधर हाजिर बाजार में मजबूत मांग के बीच वायदा कारोबार में सटोरियों के ताजा सौदे करने से स्थानीय वायदा बाजार में मंगलवार को सोने का वायदा भाव 836 रुपये बढ़कर 50,584 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर के लिये सोने का वायदा अनुबंध 836 रुपये यानी 1.68 प्रतिशत बढ़कर 50,584 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इस अनुबंध में कुल मिलाकर 10,846 लॉट के लिये सौदे किये गये.

बाजार विश्लेषकों ने कहा

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा नये सौदे किये जाने से सोना वायदा में मजबूती का रुख रहा. वैश्विक बाजारों में न्यूयार्क में सोना 1.74 प्रतिशत बढ़कर 1,886.60 डालर प्रति औंस पर बोला गया.

इंदौर में सोना- चांदी के भाव में कमी

स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 1450 रुपये प्रति 10 ग्राम एवं चांदी 2600 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी लिए रही. हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 52450, नीचे में 52100 रुपये प्रति 10 ग्राम एवं चांदी ऊंचे में 62800 व नीचे में 61700 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी. मूल्यवान धातुओं के औसत भाव (बिना जीएसटी) इस प्रकार रहे- सोना 52175 रुपये प्रति 10 ग्राम.

Posted By: Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें