Gold Price Today : 80 हजार के पार जा सकता है सोना, त्योहार के सीजन में बढ़ी मांग

Gold Price Today : त्योहार में सोने की मांग ज्यादा होती है. खासकर दिवाली में सोने की खरीदारी लोग करना पसंद करते हैं. ऐसे में इस पीली धातु की कीमत बढ़ सकती है.

By Amitabh Kumar | September 22, 2024 10:54 AM
an image

Gold Price Today : यदि आप सोना खरीदने की सोच रहें हैं और दिवाली (Diwali 2024) का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. जी हां… मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली किये जाने से वायदा कारोबार में 20 सितंबर को सोने की कीमत 344 रुपये की तेजी के साथ 73,782 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 344 रुपये यानी 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 73,782 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 12,679 लॉट का कारोबार हुआ.

बाजार विश्लेषकों ने सोने की कीमत को लेकर कहा कि वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख की वजह से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई है. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.66 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,631.80 डॉलर प्रति औंस हो गया. बताया जा रहा है कि त्योहार के सीजन में सोने की कीमत और ज्यादा बढ़ेगी. इस बीच सप्ताह के पहले दिन सोमवार को खरीदारों की नजर रहेगी. ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि सोना अगले कुछ दिनों में 80 हजार रूपये को पार कर सकती है.

सोना 700 रुपये चढ़कर 76,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर

वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच दिल्ली में के सर्राफा बाजार में सोने का भाव कारोबार के अंतिम दिन शुक्रवार को 700 रुपये चढ़कर 76,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले कारोबारी सत्र में गुरुवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 75,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत शु्क्रवार को 91,000 रुपये प्रति किग्रा पर अपरिवर्तित बनी रही. सर्राफा संघ के मुताबिक, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत लगातार तीसरे सत्र में बढ़ी और शुक्रवार को यह 700 रुपये बढ़कर 76,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. पहले यह 75,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.

Read Also : Gold Price Today: दिवाली के पहले सोना भागेगा तेजी से

क्यों बढ़ रहे हैं सोने के भाव?

स्थानीय बाजारों में कारोबारियों ने बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में उछाल का त्योहारों और शादियों के आगामी मौसम के कारण आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्ट की तरफ से आने वाली मांग में तेजी को दिया. दूसरी तरफ, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के वायदा कारोबार में अक्टूबर आपूर्ति वाले सोने का अनुबंध भाव 341 रुपये यानी 0.46 प्रतिशत बढ़कर 73,779 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. एक्सचेंज में दिसंबर आपूर्ति वाले चांदी के अनुबंध की कीमत 145 रुपये यानी 0.16 प्रतिशत बढ़कर 90,113 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
(इनपुट पीटीआई)

Exit mobile version